इस आर्टिकल में हम BGMI (Battlegrounds Mobile India) के सबसे फेमस प्रोफेशनल प्लेयर और यूट्यूब पर मिलियन दर्शकों के द्वारा देखे जाने वाला Dynamo Gaming के 3 सबसे फेमस वीडियो पर नजर डालने वाले हैं। तो ध्यान पूर्वक जानकारी को पढ़े।
BGMI दुनिया का सबसे फेमस बैटल रॉयल गेम है। इस गेम को सिर्फ भारतीय प्लेयर्स के लिए Google Play Store और Apple Store पर लॉन्च किया गया है। मौजूदा समय में बीजीएमआई को कुल 50+ मिलियन से ज्यादा प्लेयर्स ने डाउनलोड किया है। इस गेम की लाइव स्ट्रीम अनेक प्लेयर्स यूट्यूब और लोको पर करते हैं।
ये भी पढ़ें: जसप्रीत बुमराह से पहले ये क्रिकेटर भी कर चुके हैं स्पोर्ट्स एंकर से शादी

Dynamo Gaming यह एक प्रोफेशनल यूट्यूबर है। जिन्होंने अपनी गेमिंग करियर में शुरुआत 2010 में की थी। इस समय उनके ऑफिसियल चैनल पर कुल 10 मिलियन सब्सक्राइबर्स पुरे होने वाले हैं। इस खिलाड़ी का असली नाम Aadii Sawant है, जिन्हें यूट्यूब पर Dynamo के नाम से पहचाना जाता है।
ये भी पढ़ें: टीम इंडिया के हेड कोच रवि शास्त्री, सीएसी ने किया फैसला
ये उनके ऑफिसियल चैनल पर काफी लम्बे समय से BGMI, PUBG, GTA5 और अन्य गेम्स की लाइव स्ट्रीम और वीडियोस अपलोड करते हैं। BGMI अर्ली एक्सेस के समय भी Dynamo Gaming पर करीबन 300K लाइव वॉचिंग आई थी। इसलिए, उनके चैनल पर कुछ ऐसे भी फेमस वीडियोस मौजूद है जिस पर मिलियन में व्यूज आए है तो एक नजर उन वीडियोस पर डालते हैं।
BGMI में Dynamo Gaming के 3 सबसे फेमस वीडियो

ये भी पढ़ें: इस बार कोई नया चैम्पियन, दूसरे नंबर पर धोनी और रोहित की टीम को सपोर्ट!
1) HUSTLE BUSTLE
Dynamo Gaming के ऑफिसियल चैनल पर इस वीडियो पर सबसे ज्यादा व्यूज आए है। इस वीडियो के अनुसार Dynamo ने अपनी स्टोरी को दर्शकों से बताया है, की कैसे उन्होंने गेमिंग की शुरुआत की थी किस टूर्नामेंट के जरिये लोग उन्हें जानने लगे थे। मौजूदा समय में वीडियो पर कुल 11 मिलियन व्यूज उपलब्ध है, और 1+ मिलियन से खिलाड़ियों ने लाइक किया है।
2) BGMI EARLY ACCESS GAME
इस वीडियो में भारतीय खिलाड़ियों को BGMI की अर्ली एक्सेस प्रदान की थी। सभी प्लेयर्स काफी खुश थे और करीबन 3 लाख से ज्यादा प्लेयर्स ने लाइव स्ट्रीम का मजा लिया था।मौजूद समय में इस स्ट्रीम पर 7 मिलियन से ज्यादा व्यूज और 6 लाख से ज्यादा लाइक उपलब्ध है। प्लेयर्स इस स्ट्रीम को किसी भी समय Dynamo Gaming के ऑफिसियल चैनल पर देख सकते हैं।
3) HACKER KILLED DYNAMO GAMING
इस लिस्ट में Dynamo Gaming का यह तीसरा फेमस वीडियो है। मौजूदा समय में इस वीडियो पर 7 मिलियन से ज्यादा व्यूज और 4 लाख से ज्यादा लाइक उपलब्ध है। इस वीडियो में Dynamo ने हैकर को कील किया है जिसके पास काफी बेहतरीन और खतरनाक तरह के हैक्स उपलब्ध रहते हैं।