IPL 2023 की शुरुआत 31 मार्च से होने जा रही है। जिसकी सभी टीमों के द्वारा जोरदार तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के कप्तान 41 वर्षीय महेंद्र सिंह धोनी आईपीएल की जोरदार तैयारी के लिए अपनी रवानगी चेन्नई कर चुके हैं। अपनी टीम के साथियों अंबाती रायडू और अजिंक्य रहाणे के साथ एमए चिदंबरम स्टेडियम पर अभ्यास करते नजर आएंगे।
चेन्नई सुपर किंग्स का पहला मुकाबला गत चैंपियन गुजरात टाइटंस के खिलाफ 31 मार्च को खेला जाएगा। चेन्नई सुपर किंग्स के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट द्वारा 42 सेकंड का एक वीडियो क्लिप वायरल किया गया है, जिसमें महेंद्र सिंह धोनी के होटल से पहुंचने और फैंस के साथ फोटो खिचवाने तक के सारे दृश्य दिखाए गए हैं। फ्रेंचाइजी द्वारा वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा गया, ओह कप्तान, हमारे कप्तान यह वीडियो फैंस के बीच बस कुछ क्षणों में वायरल हो गया है।
Oh Captain, our Captain! 💛#DencomingDay @msdhoni pic.twitter.com/OgyC7TeSLY
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) March 2, 2023
पिछले साल कैसा रहा चेन्नई सुपर किंग्स का प्रदर्शन
पिछले आईपीएल का सफर चेन्नई सुपर किंग्स के लिए कुछ खास नहीं रहा। इस टूर्नामेंट से पहले फ्रेंचाइजी द्वारा रवींद्र जडेजा को कप्तान बनाने का ऐलान किया गया था, हालांकि जडेजा के नेतृत्व में चेन्नई सुपर किंग्स को लगातार शिकस्त का सामना करना पड़ रहा था। ऐसी स्थिति में बीच सीजन जडेजा ने कप्तानी छोड़ दी। जिसके चलते एमएस धोनी को दोबारा कप्तानी की बागडोर संभालनी पड़ी। लेकिन धोनी भी टीम की किस्मत को नहीं परिवर्तित कर सके।
चेन्नई सुपर किंग्स पिछले आईपीएल के दौरान 14 मैच खेलने में कामयाब रहे, जिसमें उसे 4 में शिकस्त का सामना करना पड़ा। चार बार की चैंपियन रही चेन्नई सुपर किंग्स की टीम 2022 आईपीएल की अंक तालिका में नौवें स्थान पर मौजूद रही। इस साल शुरुआत से ही इस टीम की कमान महेंद्र सिंह धोनी के हाथों में रहेगी। उम्मीद जताई जा रही है, कि बतौर खिलाड़ी धोनी का यह आखिरी आईपीएल हो सकता है। ऐसी स्थिति में वह अब टीम को चैंपियन बना कर संयास लेने के बारे में सोचेंगे।
आईपीएल 2023 के लिए चेन्नई सुपर किंग्स का स्क्वाड
IPL 2023 के लिए चेन्नई सुपर किंग्स की टीम में सम्मिलित खिलाड़ियों में एमएस धोनी (कप्तान), रवींद्र जडेजा, डेवोन कॉनवे, रुतुराज गायकवाड़, अंबाती रायुडू, शुभ्रांशु सेनापति, मोइन अली, शिवम दुबे, राजवर्धन हंगरगेकर, ड्वेन प्रीटोरियस, मिचेल सैंटनर, दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, मुकेश चौधरी, मतीश पथिराणा, सिमरजीत सिंह, प्रशांत सोलंकी, महीश थीक्षणा, अजिंक्य रहाणे, बेन स्टोक्स, शैक राशिद, निशांत सिंधू, अजय मंडल, भगत वर्मा के नाम शामिल है।