IND vs AUS : चार बड़े बदलाव के साथ दोनों टीमें उत्तरी मैदान पर, टॉस जीतकर भारतीय टीम ने किया पहले बल्लेबाजी का फैसला

IND vs AUS : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच आज बुधवार 1 मार्च को इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला जा रहा है। जहां भारतीय टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने के लिए उतरी। दोनों ही टीमों में इस मैच के दौरान कुछ बदलाव सामने आए। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से इस मैच में पैट कमिंस की जगह स्टीव स्मिथ कप्तानी की बागडोर संभालते नजर आ रहे हैं।

भारतीय टीम में किए गए दो बदलाव

इस मैच के दौरान भारतीय टीम एक बड़े बदलाव के साथ मैदान पर नजर आ रही है। टीम में ओपनर बल्लेबाज केएल राहुल की जगह शुभ्मन गिल को खेलने का मौका दिया गया है, जोकि मौजूदा समय में काफी बेहतरीन फॉर्म में चल रहे हैं। वह पिछली 4 अंतरराष्ट्रीय पारियों में लगातार तीन शतक जड़ने में कामयाब रहे। इन्हीं कारणों के चलते उन्हें भारतीय टीम में मौका मिल सका है। वही तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को भी आराम देते हुए उनके स्थान पर उमेश यादव को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है।

ऑस्ट्रेलियाई टीम में भी मैच के दौरान काफी बदलाव सामने आए। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से पैट कमिंस की जगह कप्तानी की बागडोर स्मिथ संभालते नजर आ रहे हैं। इसके साथ ही कैमरून ग्रीन और मिचेल स्टार्क की भी वापसी हुई है। वह शुरुआती दो टेस्ट मैच चोट के चलते खेलने में असमर्थ रहे थे। वही टीम के ओपनर डेविड वॉर्नर इस मैच के दौरान नहीं खेल सकेंगे।

सीरीज के लहजे से महत्वपूर्ण मैच

सीरीज के लिहाज से यह मैच बहुत महत्वपूर्ण मैच साबित होगा। अगर भारतीय टीम यह मैच जीतती है, तो भारत इस सीरीज में 3-0 से अजेय बढ़त बनाने में कामयाब रहेगा। इसके साथ-साथ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भी भारतीय टीम अपनी जगह सुनिश्चित कर लेगी। वहीं अगर ऑस्ट्रेलिया को इस सीरीज में शामिल होना है, तो इस मैच को उसे किसी भी कीमत पर जीतना ही होगा।

दोनों देशों की प्लेइंग XI

भारतीय टीम : भारतीय टीम में सम्मिलित खिलाड़ियों में रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, चेतेश्वर पुजारा, श्रेयस अय्यर, के एस भरत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, आर आश्विन, मोहम्मद सिराज और  उमेश यादव के नाम शामिल है।

ऑस्ट्रेलिया टीम : ऑस्ट्रेलियाई टीम में सम्मिलित खिलाड़ियों में  उस्मान ख्वाजा, ट्रेविस हेड, मानस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ(कप्तान), कैमरून ग्रीन, एलेक्स कैरी(विकेटकीपर), पीटर हैड्सकाॅम्ब, टाॅड मोरफी, नाथन लियोन, कुलगमैन और मिचेल स्टार्क के नाम शामिल है।

Read Also:-रोहित शर्मा ने MS Dhoni और ऋषभ पंत को नहीं बल्कि इस खिलाड़ी को बताया सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपर