T20 World Cup 2022 ; भारतीय टीम (Team India) और वर्ल्ड कप (World Cup) के बीच अब बहुत कम ही फांसला शेष रह गया है। T20 World Cup 2022 का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला भारत और इंग्लैंड के बीच 10 नवंबर गुरुवार को एडिलेड ओवल के मैदान पर खेला जाएगा। इस सेमीफाइनल मुकाबले के दौरान इंग्लैंड के खिलाफ जीत का प्रबल दावेदार भारत माना जा रहा है।
भारत इंग्लैंड को हराकर पहुंचेगा फाइनल में
अगर इस महा मुकाबले के दौरान भारतीय टीम अंग्रेज टीम को शिकस्त देने में कामयाब साबित होती है, तो वह फाइनल मुकाबले में शामिल हो जाएगी। अभी भारतीय टीम जिस फार्म में मौजूद है, उसे देखते हुए कहा जा सकता है कि अब T20 वर्ल्ड कप 2022 की ट्रॉफी उससे बहुत अधिक दूर नहीं है, और अगर ऐसा संभव हो सका तो भारत फिर 15 सालों के बाद इस T20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी को जीतने में कामयाब साबित होगा। इससे पहले महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी के दौरान साल 2007 में भारत T20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी अपने नाम करने में कामयाब रहा था।
सेमीफाइनल में इंग्लैंड पर टीम इंडिया की जीत पक्की
इस सेमीफाइनल मुकाबले में भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ जीत की प्रबल दावेदार मानी जा रही है। अगर T20 अंतरराष्ट्रीय फॉर्मेट की बात की जाए, तो इंग्लैंड के खिलाफ भारत का रिकॉर्ड बेहद शानदार रहा है। T20 अंतरराष्ट्रीय फॉर्मेट में भारत और इंग्लैंड के बीच अब तक हुए 22 मैचों में 12 मुकाबले टीम इंडिया जीतने में कामयाब रही, जबकि अंग्रेज टीम 10 मुकाबले ही जीत सकी।
T20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड पर भारत का पलड़ा भारी
T20 वर्ल्ड कप के दौरान भारत और इंग्लैंड के बीच खेले 3 मैचों में टीम इंडिया दो मैच जीतने में कामयाब रही। जबकि अंग्रेज टीम के नाम सिर्फ एक मुकाबला ही रहा। भारत और इंग्लैंड के बीच वर्ल्ड कप का आखरी बार कोई मुकाबला साल 2012 में खेला गया था, जिसमें श्रीलंका में खेले गए टी-20 वर्ल्ड कप 2012 के दौरान भारतीय टीम इंग्लैंड को 90 रनों से परास्त करने में कामयाब रही।
किसी के द्वारा नहीं बुलाया जा सका यह करिश्मा
T20 वर्ल्ड कप के दौरान भारत और इंग्लैंड के बीच पहला मैच साल 2007 में खेला गया था। जिसमें भारतीय टीम 18 रनों से बाजी मारने में कामयाब रही थी। जिसमें टीम इंडिया के पूर्व धुरंधर क्रिकेटर युवराज सिंह द्वारा इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रांड की छह गेंदों पर छह छक्के जड़े गए थे।
Read Also:-Sri vs Eng : देखिए सबसे तेज गेंदबाज को छक्का मारने वाले कुसल मेंडिस की कलाइयों का कमाल