भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही चार टेस्ट मैचों की सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच इंदौर के होल्कर स्टेडियम में 1 मार्च से खेला जाएगा। जिसमें Team India इस मैच को जीतकर सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त हासिल करना चाहेगी।
इसके साथ-साथ भारतीय टीम यह मैच जीतकर विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भी अपनी जगह निर्धारित कर सकेगी।
इस मैच के दौरान भारतीय टीम कुछ अहम बदलावों के साथ मैदान पर उतर सकती है। आइए जानते हैं कि भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन कैसी होगी।
टॉप ऑर्डर
भारत की तरफ से तीसरे टेस्ट मैच के दौरान कप्तान रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग की जिम्मेदारी शुभमन गिल, निभाते नजर आ सकते हैं। क्योंकि इस मुकाबले में आउट ऑफ फॉर्म चल रहे केएल राहुल के रिप्लेस पर टीम में शुभमन गिल को शामिल किया जा सकता है। वही नंबर 3 पर शामिल चेतेश्वर पुजारा टीम के लिए बल्लेबाजी करते नजर आ सकते हैं, टीम का यही प्रयास होगा कि इंदौर टेस्ट मैच के दौरान भी वह रनों की बरसात करें।
मध्यक्रम
टीम के मध्यक्रम में शायद किसी प्रकार का कोई बदलाव नहीं किया जाएगा। पिछले दो टेस्ट मैचों के जैसे ही इस टेस्ट मैच के दौरान नंबर चार पर विराट कोहली ही खेलते नजर आएंगे। वहीं श्रेयस अय्यर नंबर 5 पर टीम के लिए बल्लेबाजी करते नजर आएंगे।
उसके बाद भारतीय टीम के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज केएस भरत अपनी बेहतरीन बल्लेबाजी का प्रदर्शन करेंगे। क्योंकि दूसरे टेस्ट मैच की दूसरी पारी में उन्होंने बेहतरीन और शानदार प्रदर्शन किया था
ऑल राउंडर
तीसरे टेस्ट मैच के दौरान सबकी नजरें भारत के 3 ऑलराउंडरों के ऊपर टिकी होंगी। उन तीन ऑलराउंडर खिलाड़ियों में अश्विन, जडेजा और अक्षर पटेल के नाम शामिल है। जिन्होंने दोनों ही टेस्ट मैचों में अपनी गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों में ही धुआंधार प्रदर्शन किया है।
यह तीनों खिलाड़ी आस्ट्रेलिया के ऊपर बिजली की तरह बरस रहे हैं। भारतीय टीम यही चाहेगी, कि तीसरे टेस्ट मैच में भी यह तीनों अपने पुराने फार्म को जारी रखते हुए बेहतरीन प्रदर्शन दिखाएं।
तेज गेंदबाज
भारत की तेज और ताबड़तोड़ गेंदबाजी की जिम्मेदारी तीसरे टेस्ट मैच के दौरान मोहम्मद सिराज और मोहम्मद शमी उठाते नजर आएंगे, क्योंकि दोनों ही टेस्ट मैचों में इन दोनों खिलाड़ियों द्वारा बेहतरीन और ताबड़तोड़ प्रदर्शन किया गया है। अब तीसरे टेस्ट मैच के दौरान भी यह खिलाड़ी अपने इसी प्रदर्शन को जारी रखने का पूरा प्रयास करेंगे।
संभावित प्लेइंग XI
भारत की संभावित टीम में सम्मिलित खिलाड़ियों में रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, के एस भरत(विकेटकीपर), आर अश्विन, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज के नाम शामिल है।