Team India: T-20 World Cup में भाग लेने के लिए टीम इंडिया की ऑस्ट्रेलिया के लिए रवानगी हो चुकी है। साल 2007 में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी के दौरान भारत अपना एकमात्र खिताब जीतने में कामयाब रहा, तब से टीम इंडिया की इस ट्रॉफी को जीतने की लगातार कोशिशें बरकरार हैं। लेकिन अब 15 साल पूरे होने के बाद ऐसा प्रतीत हो रहा है, कि भारत रोहित शर्मा की कप्तानी के दौरान यह खिताब अवश्य हासिल कर सकेगा जसप्रीत बुमराह चोटिल होने के कारण इस वर्ल्ड कप में भाग लेने में असमर्थ है। जिसके चलते सेलेक्टर्स द्वारा टी20 वर्ल्ड कप 2022 से पहले टीम इंडिया में ऐसे दो घातक बल्लेबाज शामिल किए गए हैं, जोकि मौजूदा समय में बहुत ही शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। आइए जानते हैं कि आखिर कौन है वह घातक बल्लेबाज जिनकी टीम इंडिया में एंट्री करवाई गई है।
यह खिलाड़ी किए गए शामिल
टी20 वर्ल्ड कप से पहले भारतीय टीम में शामिल किए गए दिग्गज गेंदबाजों में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के तेज गेंदबाज मुकेश चौधरी (Mukesh Choudhary) और आईपीएल 2022 के दौरान दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से खेलने वाले सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज चेतन सकारिया (Chetan Sakarlya) को शामिल किया गया है। यह गेंदबाज 2022 के टी20 विश्व कप के लिए नेट गेंदबाज के रूप में भारतीय बल्लेबाजों को तैयार करने के लिए टीम इंडिया में जोड़े गए हैं। यह दोनों ही खिलाड़ी धुआंदार गेंदबाजी करने में माहिर हैं, और किसी भी विरोधी टीम को धूल चटाने की काबिलियत रखते हैं।
IPL 2022 में किया शानदार प्रदर्शन
आईपीएल 2022 चेन्नई सुपर किंग्स के लिए एक बुरे सपने जैसा था, जिसमें टीम प्लेऑफ तक का सफर भी नहीं तय कर पाई। लेकिन मुकेश चौधरी सीएसके के लिए अपने खेल का शानदार प्रदर्शन करते हुए सबका दिल जीतने में कामयाब रहे। मुकेश चौधरी का प्रदर्शन महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी के दौरान और भी अधिक बेहतर था। यह तेज गेंदबाज आईपीएल 2022 के 13 मैचों में 16 विकेट अपने नाम कर चुका है। भारतीय बल्लेबाजों के लिए नेट्स गेंदबाजी में मुकेश चौधरी एक महत्वपूर्ण कड़ी का काम कर सकते हैं।
चेतन ने भी किया दमदार प्रदर्शन
चेतन सकारिया आईपीएल 2022 से पहले राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते थे। उस समय यह युवा खिलाड़ी अपनी शानदार गेंदबाजी से सभी को प्रभावित कर रहा था। गेंदों में मिश्रण करने के लिए इस खिलाड़ी को जाना जाता है। हालांकि चेतन को दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से खेलते हुए अधिक मौके नहीं मिल सके, लेकिन जितने भी मौके इस तेज गेंदबाज को मिले, उसका उन्होंने पूरा फायदा उठाया। आईपीएल के 17 मैचों में चेतन सकारिया 17 विकेट लेने में कामयाब रहे।
खिताब जीतने की प्रबल दावेदार
टी20 वर्ल्ड कप जोकि आस्ट्रेलिया की सरजमी पर होना है, उसमें टीम इंडिया खिताब जीतने की प्रबल दावेदार नजर आ रही है। क्योंकि भारतीय क्रिकेट टीम में रोहित शर्मा जैसा शानदार कप्तान मौजूद है। इसके साथ साथ विराट कोहली, केएल राहुल और सूर्यकुमार यादव जैसे खतरनाक बल्लेबाज भी शामिल हैं। पूरी दुनिया में इंडियन टीम की बल्लेबाजी सबसे अधिक बेहतरीन और शानदार मानी जाती है।
Read Also:-Deepak Chahar Mankad से हुई बड़ी गलती छिड़ गई सोशल मीडिया पर बहस