Border-Gavaskar Trophy : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही बॉर्डर गावस्कर सीरीज में Team India लगातार दूसरी बार आस्ट्रेलिया को हराने में कामयाब रही, और अब इस सीरीज में भारतीय टीम 2-0 से बढ़त बना सकी है। इस मैच के दौरान हरफनमौला खिलाड़ी रवींद्र जडेजा द्वारा बेहद शानदार प्रदर्शन करते हुए 10 विकेट झटके गए, लेकिन भारतीय बल्लेबाजों का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा।
जहां ऑस्ट्रेलिया पहली पारी में 263 रन बनाने में कामयाब रही, वहीं जवाब में भारतीय टीम सिर्फ 262 रनों पर ही सिमट गई, और ऑस्ट्रेलियाई टीम 1 रन से बढ़त हासिल करने में कामयाब रही। लेकिन दूसरी पारी के दौरान ऑस्ट्रेलियाई टीम जहां 113 रनों पर सिमट गई वहीं भारतीय टीम 114 रनों के साथ लक्ष्य हासिल करने में कामयाब रही। जहां तक पहुंचने के लिए भारतीय टीम के खराब फॉर्म से जूझ रहे चार बल्लेबाजों को पवेलियन लौटना पड़ा, जिसमें केएल राहुल का नाम भी शामिल है, जोकि पहली पारी में 17 और दूसरी पारी में मात्र 1 रन ही बना सके। कुछ ऐसा ही नागपुर टेस्ट के दौरान भी राहुल का प्रदर्शन रहा, वह मात्र 20 रन ही बना सके थे। बेहद खराब प्रदर्शन के बाद अब भारतीय टीम में राहुल की जगह को लेकर बहुत से सवाल उठाए जा रहे हैं।
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का टीम में केएल राहुल की जगह को लेकर बडा बयान सामने आया है। उन्होंने टीम में राहुल के बने रहने का संकेत देते हुए बताया, कि अगर किसी खिलाड़ी में खेलने की काबिलियत मौजूद है तो वह लंबे समय तक टीम के लिए खेल सकता है। जनवरी 2022 में राहुल द्वारा एक अर्धशतक जड़ा गया था, वहीं दिसंबर 2021 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ उन्होंने आखिरी टेस्ट शतक जड़ा था। राहुल पर शुभमन गिल के होते हुए अपनी जगह बनाए रखने के लिए बहुत अधिक दबाव पड रहा है।
रोहित ने कहीं ऐसी बात
रोहित ने बताया कि ‘केएल राहुल की बल्लेबाजी को लेकर बहस छिड़ी हुई है, लेकिन इस बात को टीम प्रबंधन को हमेशा ध्यान रखना चाहिए कि, किसी भी शख्स की खेलने की काबिलियत को ध्यान में रखना चाहिए, नाकि उसके अतीत में किए गए प्रदर्शन को।’ अगर उस शख्स में वह काबिलियत मौजूद है तो उसे एक मौका अवश्य मिल सकेगा। इसके साथ ही उन्होंने आगे बताया कि “इंग्लैंड में खेलना कोई आसान काम नहीं है, लेकिन उनका प्रदर्शन काफी बेहतरीन रहा यहां तक की सेंचुरी में भी केएल राहुल का प्रदर्शन काफी बेहतरीन था। दोनों प्रदर्शनों के चलते भारत दोनों मैच जीतने में कामयाब रहा। फिर भी उनकी काबिलियत को लेकर सवाल उठाए गए हैं। लेकिन हमारी तरफ से यह स्पष्ट था कि उन्हें मैदान पर अपना खेल खेलने की आवश्यकता है।”
द्रविड़ ने भी रखी अपनी राय
मैच के बाद रोहित ने बताया कि बेशक इस तरह की पिचों पर आप खेलते हैं, तो आपको अपने रन बनाने के तरीके ढूंढने की आवश्यकता होती है। हम इस बात को नहीं देखते हैं कि खिलाड़ी के रूप में कोई क्या कर रहा है।
वही मुख्य कोच राहुल द्रविड़ द्वारा ब्रॉडकास्टर्स स्टार स्पोर्ट्स से कहा गया कि, टीम प्रबंधन की तरफ से राहुल को हमेशा समर्थन मिलता रहेगा। उन्होंने बताया कि जहां तक मुझे लगता है कि “उन्हें अपनी प्रतिक्रियाओं पर भरोसा करने की आवश्यकता है, यह सिर्फ एक फेज है, वह हमारे सबसे सफल विदेशी सलामी बल्लेबाजों में से एक रहे हैं. उन्होंने दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड में शतक बनाए हैं, हम उनका समर्थन करना जारी रखेंगे”।
वहीं राहुल के खराब प्रदर्शन पर लगातार सवाल उठाने वाले भारत के पूर्व तेज गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद द्वारा सोशल मीडिया पर ट्वीट करते हुए बताया गया कि , “राहुल को इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट खेलने के लिए कुछ समय चाहिए, लेकिन उन्होंने आईपीएल 2023 को छोड़ने पर संदेह जताया, जहां वह लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान हैं”।