T20 world Cup Update: के सबसे छोटे फॉर्मेट का महाकुंभ 2020 वर्ल्ड कप का आयोजन 16 अक्टूबर से हो रहा है जिसके शुरू होने में अब कुछ ही समय का फांसला शेष है। साल 2007 से लेकर अब तक यह दूसरा मौका आया है जब लगातार 2 सालों में 2 बार इस आठवें टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन किया जा रहा है। इससे पहले साल 2009 और साल 2010 में लगातार दो साल में दो बार इस t20 वर्ल्ड कप का आयोजन किया गया था इस टूर्नामेंट के दौरान भारतीय टीम द्वारा दिवाली के 1 दिन पहले यानी 23 अक्टूबर को अपनी चिर प्रतिद्वंदी टीम पाकिस्तान के साथ यह मैच खेलना है। इस टूर्नामेंट के बारे में आज के आर्टिकल में हम आपको ऐसी बातें बताएंगे जिन्हें जानने के बाद वर्ल्ड कप के प्रति आपके इंटरेस्ट में बढ़ोतरी होगी।
जानिए मेंजबान टीम के बारे में
इस बार वर्ल्ड कप का आयोजन आस्ट्रेलिया में हो रहा है जिसका होस्ट ऑस्ट्रेलिया है इस टूर्नामेंट के सभी मैच ऑस्ट्रेलिया के साथ अलग-अलग शहरों में खेले जाएंगे जिसमें होने के लिए भारत सहित सभी टीमें आस्ट्रेलिया पहुंच चुकी हैं और अभी वार्म अप मैचों में लगी हुई है।
कब तक चलेगा यह टूर्नामेंट
16 अक्टूबर से t20 वर्ल्ड कप मेगा इवेंट की शुरुआत होने जा रही है जिसका फाइनल मुकाबला 13 नवंबर को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाना है भारतीय टीम इस टूर्नामेंट के दौरान सुपर -12 राउंड से उतरेगी।
कितनी टीमों के बीच खेला जाएगा वर्ल्ड कप
पिछली बार की तरह इस बार भी इस वर्ल्ड कप के दौरान 16 टीमों द्वारा हिस्सा लिया जा रहा है। जिसके क्वालीफाइंग मुकाबले 16 अक्टूबर से 21 अक्टूबर तक खेले जाएंगे। क्वालीफाइंग राउंड के लिए आठ टीमों को चार-चार के दो ग्रुप, ग्रुप A और ग्रुप B में विभाजित किया गया है। इन दोनों ही ग्रुपों से टॉप -2 टीमें सुपर -12 राउंड के लिए चयनित की जाएंगी।
अब जानिए क्वालीफाइंग राउंड और मुख्य ग्रुप स्टेज की टीमें आखिर कौन कौन
टी20 वर्ल्ड कप के आयोजन में क्वालीफाइंग राउंड के दौरान नीदरलैंड ,श्रीलंका, नामीबिया, आयरलैंड, वेस्टइंडीज, स्कॉटलैंड, UAE और जिंबाब्वे का नाम शामिल है।
ग्रुप A: ग्रुप ए में सम्मिलित टीमों में नीदरलैंड्स, श्रीलंका, UAE, नामीबिया के नाम शामिल हैं।
ग्रुप B: ग्रुप बी में सम्मिलित टीमों में आयरलैंड वेस्टइंडीज स्कॉटलैंड और जिंबाब्वे के नाम शामिल है।
इसके साथ-साथ सुपर -12 की टीमों को 2 ग्रुपों में विभाजित किया गया है, जिन्हें ग्रुप 1 और 2 नाम दिया गया है।
ग्रुप 1: ग्रुप 1 में सम्मिलित टीमों में इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के नाम शामिल हैं।
ग्रुप 2: ग्रुप 2 में सम्मिलित टीमों में बांग्लादेश, पाकिस्तान, इंडिया और साउथ अफ्रीका के नाम शामिल है।
सुपर 12 टीमों के बीच 30 मैच खेले जाने हैं, जिसके बाद सेमीफाइनल मुकाबले तक यह 4 टीमें पहुंच सकेंगी। पूरे टूर्नामेंट के दौरान मात्र 45 मुकाबले खेले जाएंगे।
क्या होगी टी20 वर्ल्ड कप की प्राइज मनी
13 नवंबर मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर होने वाले फाइनल ट्रॉफी में जीतने वाली टीम को 16 मिलियन डॉलर यानी तेरा करोड़ 17 लाख रुपए की राशि मिलेगी। वहीं रनरअप टीम को 6 करोड़ 60 लाख रुपए की राशि दी जाएगी।
इसके साथ साथ टूर्नामेंट के आखिरी में इस सेमीफाइनल से बाहर होने वाली टीम को 4,00,000 डॉलर (3 करोड़ 30 लाख रुपए) की राशि और बाकी बची टीमों को 70000 डॉलर (57 लाख 61 हजार) रुपए की राशि दी जाएगी।
कैसे मिलेंगे पॉइंट्स
ग्रुप स्टेज के दौरान प्रत्येक मैच में जीत हासिल करने वाली टीम को 2 पॉइंट्स दिए जाएंगे। मैंच टाई होने की कंडीशन में सुपर ओवर से निर्णय लिया जाएगा। लेकिन किन्हीं कारणों के चलते सुपर ओवर ना संभव हुआ या यह मैच रद्द कर दिया गया तो, दोनों टीमों को 1-1 पॉइंट मिल सकेगा।
इस टूर्नामेंट की सबसे उम्रदराज और युवा टीम
1- सबसे उम्रदराज टीम में ऑस्ट्रेलिया की टीम शामिल है जिसकी औसत उम्र 31.13 है। वही सबसे पुरानी टीम अफगानिस्तान जिस की औसत उम्र 23.73 है।
2- सबसे युवा खिलाड़ियों की लिस्ट में UAE केएन अफजल खान है, जो 16 साल 334 दिन के हैं।
3- सबसे उम्रदराज खिलाड़ी की लिस्ट में नीदरलैंड्स के स्टीफन मायबर्ग है, 38 साल 229 दिन के हैं।
कौन से नए नियम हो रहे हैं लागू
20 सितंबर 2022 को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल द्वारा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के कई नियमों में बदलाव किए गए हैं। जिन्हें अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 1 अक्टूबर से लागू कर दिया गया है। अब 16 अक्टूबर से शुरू हो रहे टी20 वर्ल्ड कप इन्हीं नियमों के अनुरूप खेले जाएंगे। जानिए क्या है बदले हुए नए नियम
1- स्ट्राइक पर खड़े बैटर के बॉल खेलने का अधिकार
नए नियम के अनुसार यदि कोई बल्लेबाज पिच से बाहर आकर बॉल खेलने की कोशिश करता है, तो उसे अंपायर के द्वारा डेड बॉल घोषित किया जा सकता है। ठीक इसी तरह से कोई भी गेंदबाज अगर पिच से बाहर आकर खेलने के लिए मजबूर करता है, तो उसे नो बॉल माना जा सकता है।
2- फील्डिंग टीम की तरफ से कोई अनफेयर मूवमेंट
अगर किसी भी गेंदबाज द्वारा रनर अप के दौरान जानबूझकर यह गलती से कोई अनफेयर मूवमेंट किया जाता है तो पेनल्टी के तौर पर अंपायर द्वारा बैटिंग कर रही टीम को 5 पॉइंट दिए जा सकते हैं इसके साथ ही बॉल को भी डेड बॉल घोषित किया जा सकता है।
3-अब मांकडिंग नहीं रन आउट
अगर किसी गेंदबाज द्वारा नॉन स्ट्राइकर एंड के स्टंप पर बॉल को फेंका जाए, तो बल्लेबाज आउट माना जाता है। जिसे मांकडिंग कहा जाता है, लेकिन बदले नियमों के अनुरूप इसे रनआउट की श्रेणी में रखा जाएगा।
4- कैच आउट नियम
जब किसी बल्लेबाज द्वारा कैच आउट किया जाता है तो उसके रिप्लेस पर आने वाले बल्लेबाज को ही स्ट्राइक लेना होगा। भले ही दोनों बल्लेबाजों के द्वारा रन के लिए क्रॉस किया जा रहा हो।
5- बॉल पॉलिश करने के लिए लार का इस्तेमाल
किसी भी खिलाड़ी के द्वारा बॉल पॉलिश करने के लिए अपनी लार का इस्तेमाल किया जा सकता है।
6- डिलीवरी से पहले बल्लेबाज के स्ट्राइक की तरफ बॉल थ्रो
इस प्रैक्टिस को अमान्य घोषित कर दिया गया है, यदि किसी भी गेंदबाज के द्वारा ऐसा किया जाता है, तो यह गेंद डेड बॉल मानी जाएगी। आमतौर पर इस प्रैक्टिस को नहीं देखा जाता।
Read Also:-Rishabh Pant को लेकर ईशा नेगी और उर्वशी में हुई कैटफाइट, वायरल हुआ वीडियो