T20 World Cup : रवि शास्त्री से अपनी तारीफ सुनते ही चहचहा उठे Suryakumar Yadav

मार्च 2021 में टी20 पदार्पण करने के बाद से भारतीय टीम के लिए धुआंदार प्रदर्शन करते हुए Suryakumar Yadav टीम के एक प्रमुख सदस्य बन चुके हैं। अपने क्रिकेट करियर के दौरान सूर्यकुमार यादव भारतीय टीम के लिए 36 मैच खेल चुके हैं, और मौजूदा समय में वह अपने करियर के सबसे सुनहरे दौर से गुजरते नजर आ रहे हैं। टीम इंडिया को उनके इस धुआंधार प्रदर्शन का फायदा भी मिल रहा है। वाइट बॉल क्रिकेट में सूर्यकुमार यादव के शानदार प्रदर्शन के चलते हमारे दिग्गज खिलाड़ी भी काफी खुश नजर आ रहे हैं।

रेड बॉल क्रिकेट में दिया जाना चाहिए चांस

भारतीय टीम के पूर्व कोच रवि शास्त्री द्वारा तो सूर्यकुमार यादव को लेकर यहां तक कहा गया है कि, इस धाकड़ ऑलराउंडर बल्लेबाज को रेड बॉल क्रिकेट में भी अवश्य मौका दिया जाना चाहिए।
पिछले साल 32 वर्षीय सूर्यकुमार यादव द्वारा यूएई में खेले गए टी-20 वर्ल्ड कप के दौरान भारत का प्रतिनिधित्व किया गया था और इस बार यह धाकड़ ऑलराउंडर बल्लेबाज ऑस्ट्रेलिया में जारी टी20 वर्ल्ड कप का हिस्सा बना हुआ है। पाकिस्तान के खिलाफ सस्ते में आउट होने के बाद सूर्य कुमार द्वारा नीदरलैंड के खिलाफ मैच में 25 गेंदों में अर्धशतक जड़ा गया था, जिसमें इस पारी के दौरान वह 7 चौके और एक छक्का लगाने में कामयाब रहे। अपनी इस दमदार पारी के चलते साल 2022 में सूर्यकुमार यादव टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उनके द्वारा इस साल 25 मैचों में 867 रन बनाए जा चुके हैं।

भारत के पूर्व कोच रवि शास्त्री द्वारा नीदरलैंड के खिलाफ मिली 56 रनों की जीत के बाद सूर्यकुमार यादव का इंटरव्यू लिया गया। इस दौरान उनके साथ की गई बातचीत का एक छोटा सा क्लिप आईसीसी द्वारा अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया गया है। खेल के तीनों प्रारूपों में भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिए पूर्व कोच रवि शास्त्री द्वारा सूर्यकुमार यादव का समर्थन किया गया, साथ ही यह भी कहा गया, कि लाल गेंद वाले क्रिकेट में सूर्यकुमार यादव कुछ लोगों को आश्चर्यचकित कर सकते हैं।

तीनों ही प्रारूपों के खिलाड़ी है सूर्यकुमार यादव

सूर्यकुमार यादव को लेकर रवि शास्त्री ने कहा कि “मुझे ऐसा प्रतीत होता है कि वह तीनों ही प्रारूपों का खिलाड़ी है। मुझे यह भी मालूम है, कि टेस्ट क्रिकेट के लिए उसके बारे में वह बात नहीं करते हैं। सूर्यकुमार यादव तीनों ही प्रारूपों के खिलाड़ी हैं, जो टेस्ट क्रिकेट खेल सकते हैं, और इसके साथ ही कुछ लोगों को चौंका भी सकते हैं। इस खिलाड़ी को नंबर 5 पर भेजिए, साथ ही इसे मैदान पर कुछ हलचल मचाने दे।”

भारतीय टीम के लिए सूर्यकुमार यादव द्वारा उस समय डेब्यू मैच खेला गया जब टीम के कप्तान विराट कोहली थे। और टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री थे। उस दिन को याद करते हुए सूर्यकुमार यादव ने कहा कि मुझे बहुत अच्छे से याद है कि उन्होंने मुझे किस तरह से कॉल करते हुए बिंदास होकर बल्लेबाजी करने के लिए कहा था।

अपने अंतरराष्ट्रीय करियर के दौरान सूर्यकुमार यादव 36 टी20 अंतरराष्ट्रीय और 13 वनडे मैचों में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। उनके द्वारा टी20 में 39.67 की औसत और 177.47 के स्ट्राइक रेट की सहायता से 36 मैचों में 1111 रन बनाए जा चुके हैं। जबकि वनडे के दौरान वह 34.00 की औसत के साथ 340 रन बनाने में कामयाब रहे।

Read Also:-VIDEO : जिंबाब्वे से हार के बाद बौखला उठे Shoaib Akhtar, बताया पाकिस्तानी कप्तान को एक बुरा कप्तान