T20 World Cup 2022:ऑस्ट्रेलियाई टीम में T20 World Cup के दौरान शुरुआती मुकाबले से पहले ही कुछ बड़ा बदलाव सामने आया। अचानक से ऑस्ट्रेलियाई टीम में चोट का शिकार हुए विकेटकीपर बल्लेबाज जोश इंग्लिश के रिप्लेस पर टीम में ऑलराउंडर खिलाड़ी कैमरून ग्रीन को शामिल किया गया है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया द्वारा आईसीसी से पूर्ण सहमति मिलने के बाद इस ऑलराउंडर खिलाड़ी कैमरून ग्रीन को जोश इंग्लिश के रिप्लेस पर टी-20 विश्व कप स्क्वाड में शामिल करने का ऐलान कर दिया गया है।
ऑस्ट्रेलियाई टीम के धाकड़ बल्लेबाज जोश इंग्लिश टीम की कोई पहली पसंद नहीं थे, उन्हें उसी समय इस प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता था, जब ऑस्ट्रेलियाई टीम के मौजूदा विकेटकीपर बल्लेबाज मैथ्यू वेड चोटिल हो गए हो, या फिर किन्ही और कारणों का शिकार हो बाहर हो चुके हो। हालांकि मौजूदा समय में कंगारू टीम द्वारा मैथ्यू वेड के रिप्लेस पर इस ऑलराउंडर खिलाड़ी कैमरून ग्रीन को टीम में स्थान दिया गया है।
आस्ट्रेलिया के सामने अचानक से आई बड़ी समस्या
धाकड़ खिलाड़ी जोश इंग्लिश ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर बल्लेबाज मैथ्यू वेड के बैक-अप विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में अपना रोल अदा कर रहे थे, जो अब कैमरून ग्रीन के द्वारा निभाया जाएगा। जिससे कि यह साफ हो जाता है, कि अब विश्व कप स्क्वाड में ऑस्ट्रेलिया की टीम के पास एक भी बैक-अप विकेटकीपर बल्लेबाज मौजूद नहीं है। अगर किसी भी मैच के दौरान अचानक से मैथ्यू वेड चोट का शिकार हो जाते हैं, तो ऑस्ट्रेलियाई टीम के सामने एक बहुत बड़ा संकट खड़ा हो सकता है।
भारत के खिलाफ जबरदस्त पारियां खेले थे कैमरून ग्रीन
ऑस्ट्रेलिया टीम के एक धाकड़ ऑलराउंडर खिलाड़ी कैमरून ग्रीन मौजूदा समय में अपनी बेहद शानदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं। हाल ही में भारत के खिलाफ खेली गई तीन टी-20 मैचों की सीरीज के दौरान यह धाकड़ खिलाड़ी दो अर्धशतक लगाने में कामयाब रहा। इसके अतिरिक्त इस ऑलराउंडर खिलाड़ी का न्यूजीलैंड के खिलाफ भी बेहद शानदार प्रदर्शन रहा है। भारत के खिलाफ पहले टी-20 के दौरान यह खिलाड़ी 30 गेंदों में 60 और तीसरे टी20 मैच के दौरान 21 गेंदों में 52 रनों की पारी खेलने में कामयाब रहा था।
टी20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए चयनित ऑस्ट्रेलियाई टीम
टी20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम में चुने गए खिलाड़ियों की लिस्ट में एरोन फिंच (कप्तान), एश्टन एगर, पैट कमिंस, टिम डेविड, कैमरन ग्रीन, जॉश हेजलवुड, मिशेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, केन रिचर्डसन, स्टीवन स्मिथ, मिशेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, मैथ्यू वेड, डेविड वार्नर, एडम ज़म्पा के नाम शामिल हैं।
Read Also:-Word Cup में जोगिंदर-अश्विन की स्पिन गेंदों के साथ कोहली-रैना की बैटिंग को नहीं भूल सकता कोई