T20 World Cup : साउथ अफ्रीका ने मारी बाजी, 6 रनों से इंग्लैंड को शिकस्त दे फाइनल में बनाई जगह

T20 World Cup के दौरान खेले जा रहे मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका इंग्लैंड को 6 रनों से शिकस्त दे फाइनल में जगह बनाने में कामयाब रही। दक्षिण अफ्रीका की जीत के साथ ही वर्ल्ड कप का दूसरा फाइनलिस्ट भी मिल चुका है। जी हां अब यह मैच ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला जाएगा। इस मैच के दौरान दक्षिण अफ्रीका द्वारा टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया गया। वही दक्षिण अफ्रीका इंग्लैंड के सामने पहले बल्लेबाजी करते हुए 165 रनों का स्कोर रखने में कामयाब रही।

लेकिन जवाब में उतरी इंग्लैंड की टीम मात्र 158 रन ही बनाने में कामयाब रही, जिसके चलते इस मैच को वह 6 रनों से हार गई। अब दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच T20 वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा।

दक्षिण अफ्रीका ने दिया 165 रनों का लक्ष्य

जब दक्षिण अफ्रीका टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने के लिए मैदान पर उतरी, तो उसकी शुरुआत बेहद ही शानदार रही। वही पहले विकेट के लिए सलामी बल्लेबाजों द्वारा 96 रन जोड़े गए। जहां लौरा वोल्वार्ड्ट द्वारा 44 गेंदों में 5 चौके और एक छक्के की सहायता से 53 रनों की बेहतरीन पारी खेली गई। वहीं दूसरी तरफ तजमिन ब्रिट्स द्वारा 55 गेंदों में छह चौके और दो छक्के की सहायता से 68 रनों की बेहतरीन पारी खेली गई।

वही आखिरी में मरिजैन कप्प द्वारा 13 गेंदों में 27 रनों की नाबाद ताबड़तोड़ पारी खेली गई। इंग्लैंड की तरफ से सोफी एक्लेस्टोन द्वारा 4 ओवर में 22 रन देकर तीन सफलताएं हासिल की गई। लॉरेन बेल द्वारा 3 ओवर में 21 रन देकर एक विकेट हासिल किया गया।

इंग्लैंड में बनाए मात्र 158 रन

दक्षिण अफ्रीका जो 165 रनों के लक्ष्य का पीछा करने मैदान पर उतरी शुरुआत में काफी बेहतरीन और शानदार प्रदर्शन किया। सलामी बल्लेबाज डेनिएल व्याट द्वारा 30 गेंदों में 6 चौकों की सहायता से 34 रनों की बेहतरीन पारी खेली गई। वहीं दूसरी तरफ सोफिया डंकले द्वारा 28 रन बनाए गए।

इसके साथ-साथ नेट साइवर – ब्रंट और हीदर नाइट के बीच पारी के बीच साझेदारी की गई। जिसके चलते इंग्लैंड इस मैच में वापसी कर सका। लेकिन आखिरी में इंग्लैंड की टीम अपने लक्ष्य तक पहुंचने से मात्र 6 रनों से पीछे रह गई, जिसके चलते वह T20 वर्ल्ड कप से भी बाहर हो गई। अब T20 वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला जाएगा।

Read Also:-तीसरे टेस्ट मैच के लिए Team India की प्लेइंग XI तैयार, मैदान पर इस प्लेइंग इलेवन के साथ उतर सकती है भारतीय टीम