T20 World Cup अब बहुत ही जल्द शुरू होने वाला है। जिसकी जोरो – शोरो से तैयारियां हो रही है। वही भारत टी20 वर्ल्ड कप 2022 की तैयारी को पुख्ता करने के लिए भारत बनाम वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया इलेवन के बीच वार्म अप मैच खेला जा रहा है। जिसमें भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा द्वारा टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी गई। लेकिन टी20 वर्ल्ड कप की शुरुआत से पहले ही यह धुआंधार बल्लेबाज वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया इलेवन के खिलाफ खेले गए इस मैच के दौरान नाकाम साबित हुआ। एक बार फिर से रोहित शर्मा को मात्र 3 रनों के स्कोर पर लेफ्ट आर्म पेसर द्वारा हराया गया।
लेफ्ट आर्म पेसर के हाथों करना पड़ा हार का सामना
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा अक्सर ही बाएं हाथ के गेंदबाज के सामने अपने को नहीं बचा पाते, इस बार वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया इलेवन के लिए खेल रहे लेफ्ट आर्म पेसर जेसन बेहरनडॉर्फ के खिलाफ रोहित शर्मा आउट हो गए, और मात्र 3 रन ही इस मुकाबले के दौरान बनाने में कामयाब रहे। वहीं ओपनिंग के लिए उनके साथ मैदान पर ऋषभ पंत भी उतरे थे। पिछले कुछ मैचों के दौरान रोहित शर्मा रन बनाने में नाकाम साबित हो रहे है। टी20 वर्ल्ड कप 2022 से पहले रोहित अपनी पूरी लय में आकर खेलने की पूरी कोशिश करेंगे।
टी20 वर्ल्ड कप 2022 के दौरान टीम इंडिया का पहला ही मुकाबला अपनी चिर प्रतिद्वंदी टीम पाकिस्तान के साथ होना है। भारत को इससे पहले भी दो वार्मअप मैच खेलने को मिलेंगे। वही वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया इलेवन के खिलाफ भी एक मुकाबला खेलना शेष है। इन सभी मैचों के दौरान रोहित शर्मा अवश्य खेलना पसंद करेंगे। जिससे वह अपनी बल्लेबाजी लय को हासिल कर अपने प्रदर्शन को दमदार बना सकें। वही दीपक हुड्डा इस मैच के दौरान नंबर तीन पर सामने आए हैं, और मात्र 22 रन ही बनाने में कामयाब रहे हैं।
Read Also:-T20 World Cup 2022 : बुमराह की जगह टीम इंडिया में BCCI किसे दे सकती है मौका, आज हो सकता है ऐलान