T20 World Cup, Marcus Stoinis:- t20 वर्ल्ड कप 2022 में खेले गए मुकाबले ऑस्ट्रेलिया बनाम श्रीलंका में ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका को 7 विकेट से हराकर अपनी पहली जीत दर्ज करी। ऑस्ट्रेलिया की इस जीत में मार्कस स्टोइनिस ने महज 17 गेंदों पर अर्धशतक जड़कर बहुत ही बड़ा योगदान दिया। आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया ने अपनी इस जीत से पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए मैच में 90 रनों से भारी हार का सामना किया था। पर इस मैच में मार्कस स्टोइनिस की 18 गेंदों पर नाबाद 59 रनों की पारी की मदद से ऑस्ट्रेलिया ने इस t20 वर्ल्ड कप 2022 में अपनी पहली जीत दर्ज की।
सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी बने स्टोइनिस
इस मैच में महज 17 गेंदों पर ताबड़तोड़ अर्धशतक जड़ मार्कस स्टोइनिस सबसे कम गेंदों पर अर्धशतक लगाने वाले ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी बन चुके हैं। इससे पहले डेविड वॉर्नर और ग्लेन मैक्सवेल ने 18 गेंदों पर अर्धशतक लगाकर यह रिकॉर्ड अपने नाम कर रखा था पर अब मार्कस स्टोइनिस द्वारा उन्हें भी पछाड़ दिया गया है। आपको बता दें कि वॉर्नर ने वेस्टइंडीज के खिलाफ सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर साल 2010 में 18 गेंदों पर अर्धशतक जड़ा था। और साल 2014 में बांग्लादेश के मीरपुर में खेले गए मैच में पाकिस्तान के खिलाफ मैक्सवेल द्वारा 18 गेंदों पर अर्धशतक लगाया गया था। इसके बाद साल 2016 में कोलंबो में खेले गए ऑस्ट्रेलिया बनाम श्रीलंका मैच में मैक्सवेल ने 18 गेंदों पर अर्धशतक लगाकर अपने इस कारनामे को दोहराया था।
वर्ल्ड कप के दौरान जड़ा गया तीसरा सबसे तेज अर्धशतक
आपको बता दें कि इंटरनेशनल t20 क्रिकेट में सबसे तेज और शतक जड़ने का रिकॉर्ड एक भारतीय बल्लेबाज के नाम पर दर्ज है। जी हां वह भारतीय बल्लेबाज और कोई नहीं बल्कि 6 गेंदों में 6 छक्के लगाने वाले युवराज सिंह हैं जिन्होंने t20 वर्ल्ड कप 2007 में इंग्लैंड के खिलाफ महज 12 गेंदों पर अर्धशतक पूरा किया था। साल 2014 t20 वर्ल्ड कप में 17 गेंदों पर अर्धशतक जड़कर स्टीफन इस सूची में दूसरे नंबर पर आते हैं। और अब t20 वर्ल्ड कप 2022 में मार्कस स्टोइनिस में महज 17 गेंदों में अर्धशतक लगाकर अपना नाम इस सूची में तीसरे नंबर पर दर्ज करवा लिया है।
Read Also:-IND vs PAK:- वर्ल्ड कप में पाकिस्तानी पत्नी और हिंदुस्तानी पति का जूझता परिवार