T20 World Cup: भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने उठाया अपनी कप्तानी का गलत फायदा, उड़ाया सूर्यकुमार यादव का मजाक

T20 World Cup का दौर चल रहा है और भारत अपनी चिर प्रतिद्वंदी टीम पाकिस्तान के साथ 23 अक्टूबर को खेलने की तैयारी में लगा हुआ है। इस विश्व कप को लेकर खिलाड़ियों में एक गजब का उत्साह देखने को मिल रहा है, इसके साथ ही खिलाड़ी इस खेल को लेकर चिंतित भी नजर आ रहे हैं, इसी के चलते वह कुछ समय के लिए रिलैक्स होने की कोशिश कर रहे हैं क्योंकि भारत और पाकिस्तान का मैच दूसरे मैचों की तुलना में बहुत अधिक टेंशन युक्त होता है। इसी बीच भारतीय कप्तान और धाकड़ बल्लेबाज रोहित शर्मा का सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें रोहित शर्मा ने कहा है।

“अब मैं एक ऐसे खिलाड़ी को फोन दूंगा, जो हर एयरपोर्ट पर एक ही पोज पर अपनी पिक्चर क्लिक करवाता है”

उसके बाद रोहित शर्मा अपने सभी फोटोस में अपना Thumbs up करके अपनी पिक्चर क्लिक करवाते हैं, दरअसल इस वीडियो में देखा गया कि भारतीय कप्तान क्रिकेटर सूर्यकुमार यादव का मजाक उड़ाते नजर आ रहे हैं। कहानी कुछ ऐसी है कि हर एयरपोर्ट पर सूर्यकुमार यादव को अपनी पिक्चर क्लिक करवाने का शौक है, लेकिन उनका पोज हमेशा एक जैसा ही रहता है। बस इसी बात का फायदा उठाते हुए भारतीय कप्तान रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव की टांग खींचने से पीछे नहीं हटते हैं।

यह देखने के बाद अंत में सूर्यकुमार यादव भी अपनी हंसी को कंट्रोल नहीं कर पाते, और वह भी हंसना शुरू कर देते हैं। प्रतिद्वंदी टीम पाकिस्तान के विरुद्ध खेलने वाले मैच को लेकर खिलाड़ी कुछ समय के लिए अपने आप को फ्री और रिलैक्स महसूस करने के लिए इस तरह से हंसी मजाक के साथ समय बिताना बहुत पसंद करते हैं।

भारत-पाकिस्तान का मैच 23 अक्टूबर को

अभ्यास मैच और वार्म अप मैच खेलने के बाद अब वह घड़ी आ ही गई, जब 23 अक्टूबर को भारत अपनी चिर प्रतिद्वंदी टीम पाकिस्तान के साथ अपना टी20 वर्ल्ड कप खेलेगा। पिछले सीजन के दौरान दोनों टीमों की आपस में भिड़ंत हुई थी, तो भारत को पाकिस्तान के हाथों 10 विकेट से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा था। पाकिस्तान अपनी उसी रिदम को दोबारा हासिल करना चाहेगा, और भारत अपनी पिछली हार का बदला पाकिस्तान से अवश्य लेने की कोशिश करेगा।

पाकिस्तान वर्ल्ड कप के दौरान भारत को मात्र एक बार हराने में कामयाब रहा है। लेकिन वर्ल्ड कप की अपेक्षा जितने भी मैच हुए हैं, उसमें सबमें भारत की ही जीत हुई है। इस हाई प्रेशर गेम के दौरान भारत बेहतरीन प्रदर्शन करने की कोशिश करता है जबकि पाकिस्तानी खिलाड़ियों द्वारा अतिरिक्त जागरूक होने का प्रयास किया जाता है। जोकि उनके लिए लाभदायक साबित नहीं होता है।

जानकारी के लिए बता दें कि भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जा रहा मैच मेलबर्न में भारतीय समयानुसार दोपहर 1:30 बजे से खेला जाएगा।

Read Also:-Team India से बाहर किए जाने वाले इस खिलाड़ी ने 7 दिन में लगाया दूसरा शतक