T20 World Cup के दौरान भारतीय टीम को साउथ अफ्रीकी टीम के हाथों 5 विकेट से मिली हार के बाद आईसीसी मैच टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल के लिए पाकिस्तान का क्वालीफाई करना कठिन प्रतीत हो रहा है। हालांकि सुपर 12 के ग्रुप 2 के दौरान नीदरलैंड्स के खिलाफ जीत के बाद अभी बाबर आजम की टीम पूरी तरह से इस टूर्नामेंट से बाहर नहीं हो सकी है। और अभी भी टीम के पास सेमीफाइनल में पहुंचने का मौका है। लेकिन पाकिस्तान के लिए सेमीफाइनल की दौड़ में बने रहने के लिए सबसे अधिक आवश्यक यह है, कि भारतीय टीम द्वारा साउथ अफ्रीका को हरा दिया जाए। सुपर 12 का ग्रुप 2 जिंबाब्वे के खिलाफ बांग्लादेश की जीत के बाद और भी अधिक रोमांचक हो गया है। रविवार को सुपर 12 के ग्रुप 2 में खेले गए मुकाबलों के दौरान पाकिस्तानी जीत और भारत की हार के बाद अब हम आपको बताएंगे, कि सेमीफाइनल के लिए भारत और पाकिस्तान के द्वारा कैसे क्वालीफाई किया जा सकता है।
टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल में कैसे पहुंच सकता है भारत
साउथ अफ्रीका के खिलाफ शिकस्त झेलने के बाद अब भारतीय टीम को बहुत ही सावधानी बरतनी होगी। अब रोहित शर्मा की टीम के द्वारा इसे हल्के हाथों नहीं लिया जा सकता। सुपर 12 के ग्रुप 2 में भारत को अभी अपने शेष बचे हुए मैच, 2 नवंबर को बांग्लादेश से और 5 नवंबर को जिंबाब्वे के खिलाफ खेलना है। तीन मैचों में भारत 4 अंक प्राप्त कर दूसरे स्थान पर पहुंच गया है और उसका नेट रन रेट +0.844 है। जबकि साउथ अफ्रीका की टीम 3 मैचों के दौरान दो जीत के साथ 5 अंक लेकर टॉप पर काबिज है, और उसका नेट रन रेट +2.772 है।
सुपर 12 के ग्रुप 2 अंक तालिका में शीर्ष पर रहने के लिए भारत के लिए यह आवश्यक है, कि साउथ अफ्रीकी टीम अपने अगले मुकाबले के दौरान पाकिस्तान या नीदरलैंड्स से हार जाए।
टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल के लिए कैसे कर सकता है पाकिस्तान क्वालीफाई
बाबर आजम की कप्तानी वाली टीम पाकिस्तान के लिए स्थिति उस समय और भी अधिक बिगड़ गई, जब साउथ अफ्रीकी टीम के हाथों भारत को हार का सामना करना पड़ा। भारत के जैसे ही पाकिस्तान के लिए भी सेमीफाइनल तक पहुंचने का सफर उसी के हाथों में है। अब पाकिस्तान को भी सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए अपने बचे हुए दोनों मैचों को हर हाल में जीतना ही होगा। अब पाकिस्तान को किसी भी कीमत पर साउथ अफ्रीका और बांग्लादेश को हराना ही होगा। और साथ ही यह दुआ भी करनी होगी, कि भारत अपने दोनों मैचों को हार जाए। वहीं अगर दक्षिण अफ्रीका को नीदरलैंड्स के द्वारा हराया जाता है, तब भी पाकिस्तान को फायदा मिल सकता है। इसके साथ ही पाकिस्तान को अपने नेट रन रेट का भी ध्यान रखना होगा, और पाकिस्तान को नेट रन रेट के मामले में भारत से कहीं आगे निकलना होगा। इसके अतिरिक्त पाकिस्तान को यह भी दुआ करनी होगी, कि नीदरलैंड्स और साउथ अफ्रीका का मैच बारिश में धुल जाए, जिसके चलते उसे सेमीफाइनल में पहुंचने का रास्ता मिल सके।
Read Also:-IND vs SA : अश्विन ने छोड़ा Mankading शॉट वरना धराशाई हो जाते डेविड मिलर, वायरल वीडियो