T20 World Cup 2022 : बुमराह की जगह टीम इंडिया में BCCI किसे दे सकती है मौका, आज हो सकता है ऐलान

T20 World Cup 2022: टी20 वर्ल्ड कप का आगाज 16 अक्टूबर 2022 से हो रहा है, जिसके लिए भारतीय टीम आस्ट्रेलिया पहुंच चुकी है, और जमकर अभ्यास में लगी हुई है। 23 अक्टूबर को चिर प्रतिद्वंदी टीम पाकिस्तान के साथ भारत को अपना पहला टी20 मुकाबला खेलना है। वही अभी भी जसप्रीत बुमराह को लेकर टीम के सामने एक बड़ा सवाल खड़ा हुआ है जिसका निर्णय आज शाम तक हो जाएगा आज शाम तक जसप्रीत बुमराह की जगह खेलने वाले खिलाड़ी का ऐलान किया जा सकता है।

आज होगी आईसीसी की हेडलाइंस समाप्त

ICC के नियमानुसार 9 अक्टूबर तक सभी 16 टीमों के द्वारा अपने स्क्वॉड में कोई भी परिवर्तन किया जा सकता है। जिसके चलते BCCI को भी 9 अक्टूबर रविवार तक ही जसप्रीत बुमराह की जगह पर खेलने वाले खिलाड़ी का ऐलान करना होगा। लेकिन सुपर -12 में जी टीमें पहले से ही पहुंचने में कामयाब रही हैं, उन टॉप- 8 टीमों के लिए आखरी मौका 15 अक्टूबर होगा। क्योंकि इस टूर्नामेंट की शुरुआत 16 अक्टूबर से हो रही है, अब ऐसी स्थिति में अगर BCCI द्वारा ICC से कहा जाए तो बुमराह का रिप्लेसमेंट वह 15 अक्टूबर तक भी बता सकती है।

रेस में यह खिलाड़ी हैं शामिल

16 अक्टूबर से शुरू हो रहे टी20 वर्ल्ड कप मैं जसप्रीत बुमराह के रिप्लेस पर टीम में शामिल होने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में दीपक चाहर, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज के नाम शामिल हैं। इन खिलाड़ियों में से सबसे अधिक अनुभवी और प्रबल दावेदार मोहम्मद शमी को माना जा रहा है। हालांकि अभी वह कोविड-19 से उबरने में नाकाम है, और उन पर कोई भी निर्णय उनके फिटनेस टेस्ट के बाद ही लिया जा सकता है।

वहीं आस्ट्रेलिया टेस्ट के दौरान मोहम्मद सिराज के द्वारा अच्छी गेंदबाजी की जा चुकी है। वहीं दीपक चाहर गेंदबाजी के साथ-साथ बल्लेबाजी में भी माहिर हैं। लेकिन पीठ की चोट के कारण भारत और साउथ अफ्रीका की सीरीज से दीपक चाहर बाहर हो गए हैं। और अब ऐसे में उनके चयन को लेकर अभी कुछ सही विकल्प का अनुमान नहीं लगाया जा सकता है।

Read Aalso:-छह गेंदों में छह छक्के लगाने वाले Yuvraj Singh के जैसे ही है ये बल्लेबाज, 2 भारतीय भी इस लिस्ट में