भारतीय टीम T20 World Cup 2022 के अपने पहले महामुकाबले में पाकिस्तान को 4 विकेट से हराते हुए शानदार जीत दर्ज करने में कामयाब रही। दिवाली से पहले मिली इस जीत ने देश में खुशी के माहौल को कई गुना अधिक बढ़ा दिया है। वही पाकिस्तान में नजदीकी मुकाबले में मिली हार के चलते निराशा का माहौल छाया हुआ है। पाकिस्तानी टीम के पूर्व क्रिकेटर और पत्रकार भारत से मिली इस हार का अपमान सह नहीं पा रहे हैं। और अंपायर द्वारा नवाज शरीफ की फेंकी गई आखिरी ओवर की चौथी गेंद पर नो बॉल दिए जाने की आलोचना की जा रही है।
सबसे आश्चर्यजनक बात यह है कि पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर शोएब अख्तर द्वारा भी इस हार को लेकर अंपायर पर निशाना साधा जा रहा है। अख्तर द्वारा एक तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा गया है कि ‘आज रात सोच विचार करने के लिए अंपायर भाइयों आपके लिए खाना’अब भारतीय फैंस अख्तर के इस पोस्ट को लेकर उन्हे बहुत ट्रोल कर रहे हैं।
23 अक्टूबर को खेले गए टी-20 वर्ल्ड कप के दौरान मेलबर्न में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान की टीम 8 विकेट के नुकसान पर 159 रन बनाने में कामयाब रही। वहीं लक्ष्य का पीछा करने मैदान में उतरी टीम इंडिया द्वारा इसे 6 विकेट के नुकसान पर आखिरी गेंद पर प्राप्त कर लिया गया। तीसरे क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए विराट कोहली द्वारा 53 गेंदों में 82 रनों की नाबाद अर्धशतकीय पारी खेली गई इस पारी के लिए कोहली ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुने गए।