T20 World Cup 2022:- Playing XI में पंत की जगह Karthik को देने से परेशान होगी भारतीय टीम

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा द्वारा अभी पिछले ही सप्ताह कहा गया, कि T20 World Cup 2022 के लिए उनकी प्लेइंग इलेवन पूर्ण रूप से तैयारी कर चुकी है। क्योंकि वह अंतिम समय की तैयारियों में विश्वास नहीं करते हैं। रोहित द्वारा दिए गए इस बयान के बाद भी पाकिस्तान के खिलाफ भारत की प्लेइंग इलेवन को लेकर काफी बातें की जा रही हैं। इन दोनों मामलों पर जमकर बहस छिड़ी हुई है। कि आखिर भारतीय टीम का विकेट कीपर कौन होगा और दूसरा यह कि भारत के तीसरे गेंदबाज के रूप में कौन मौजूद होगा। भारत के पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर इन दोनों मामलों पर अपनी राय रखने के साथ ही रोहित शर्मा को एक बड़ी चेतावनी भी दी है।

दिनेश कार्तिक से कहीं अधिक बेहतर है ऋषभ पंत

पाकिस्तान के खिलाफ शुरू हो रहे मैच से पहले ही टीवी चैनल पर बात करते हुए गौतम गंभीर द्वारा कहा गया, कि दिनेश कार्तिक से कहीं अधिक बल्लेबाजी के मामले में टीम के लिए ऋषभ पंत बेहतर विकल्प होंगे। गंभीर ने कहा कि कार्तिक एक फिनिशर के तौर पर खेले हैं। जबकि ऋषभ पंत बल्लेबाज के रूप में अधिक प्रतिभाशाली साबित हुए हैं। उन्होंने यह भी कहा, कि दाएं हाथ का यह बल्लेबाज सिर्फ स्लाग ओवर्स के दौरान ही खेल सकता हैं। अगर प्लेइंग इलेवन में कार्तिक का चयन किया गया तो टीम के पास विकल्पों की कमी हो जाएगी।

गंभीर ने फिर कहा कि मेरे अनुसार प्लेइंग इलेवन में ऋषभ पंत नंबर पांच पर, हार्दिक पांड्या नंबर 6 पर, वही अक्षर पटेल नंबर 7 पर खेलने चाहिए। लेकिन अभ्यास मैचों के दौरान जो नजर आया, उसके अनुसार दिनेश कार्तिक को खेलना है। किसी भी खिलाड़ी के खराब प्रदर्शन के चलते उसे मात्र 10 गेंदों को खेलने के लिए नहीं चुनना चाहिए। आपको अपने प्लेइंग इलेवन में ऐसे खिलाड़ियों को चुनने की आवश्यकता है, जो नंबर 5 या 6 पर खेल सके, जबकि दिनेश कार्तिक ऐसा नहीं कर सकेंगे। कार्तिक और टीम मैनेजमेंट द्वारा कार्तिक के लिए दो या तीन ओवर्स में ही बल्लेबाजी करने को कहा गया है। अगर ऑस्ट्रेलियाई टीम के सामने भारतीय टीम के विकेट जल्दी गिर जाते हैं, तो अक्षर पटेल को मौके पर तुरंत भेजना होगा। इन्हीं कारणों के चलते मैं अपनी प्लेइंग इलेवन में ऋषभ पंत को चाहता हूं, हालांकि ऐसा हो नहीं रहा।

मोहम्मद शमी को मिलना चाहिए मौका

गौतम गंभीर ने यह भी कहा कि आपको टी20 वर्ल्ड कप के दौरान इन तीन पेसर के साथ मैदान पर उतरना होगा। जी हां मोहम्मद शमी को हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार और अर्शदीप से पहले मौका दिया जाना चाहिए। वही चौथे तेज गेंदबाज और छठे गेंदबाजी विकल्प हार्दिक पांड्या होंगे। ऑस्ट्रेलिया में मोहम्मद शमी नई और पुरानी गेंद के चलते अधिक प्रभावशाली साबित होंगे। सबसे पहले टीम में मोहम्मद शमी को इसके बाद भुवनेश्वर कुमार को और अर्शदीप में से किसी एक को, वही तीसरे तेज गेंदबाज के रूप में टीम इंडिया में हर्षल पटेल को शामिल किया जाना चाहिए, क्योंकि इन खिलाड़ियों के पास डेथ ओवर्स के दौरान गेंदबाजी करने का अच्छा अनुभव है।

Read Also:-कब होगी खिलाड़ियों की नीलामी, इस तारीख तक देनी है रिटेन Players की लिस्ट