T20 World Cup 2022 : जिंबाब्वे से हारने के बाद टूट गई पाकिस्तानी टीम खिलाड़ियों की आंखों में दिखे आंसू

T20 World Cup 2022 : मौजूदा समय में वर्ल्ड कप के दौरान महा मुकाबलों का दौर चल रहा है, जिसमेें ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में खेले जा रहे टी20 वर्ल्ड कप में बेहद खराब प्रदर्शन के चलते पाकिस्तान टीम को एक बार फिर से हार का सामना करना पड़ा। गुरुवार को पर्थ में खेले गए मुकाबले के दौरान जिंबाब्वे जैसी कमजोर टीम के द्वारा पाकिस्तान को 1 रन से हरा दिया गया, जिसके बाद कई पाकिस्तानी खिलाड़ियों में खौफ का माहौल नजर आया। वह फूट-फूटकर रोने लगे, जिसमें पाकिस्तानी टीम के उप कप्तान शादाब खान भी रोते हुए कैमरे में भी कैद हो गए। उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है।

शादाब खान का रोते हुए वीडियो हुआ वायरल

27 अक्टूबर गुरुवार को पर्थ में खेले गए मुकाबलों के दौरान पाकिस्तानी टीम द्वारा जिंबाब्वे के खिलाफ टी-20 मुकाबलों के दौरान 131 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 36 रनों पर अपने तीन विकेट गंवा दिए गए। इसके बाद टीम के उप कप्तान शादाब खान (17) और शान मसूद (44) द्वारा 52 रनों की पार्टनरशिप की गई। मगर पाकिस्तानी टीम में शादाब के आउट होने के साथ ही विकेट गिरने का सिलसिला भी जारी हो गया।

आखरी ओवर के दौरान पाकिस्तानी टीम को 4 गेंदों पर 4 रनों की आवश्यकता थी। उस समय क्रीज पर मोहम्मद वसीम और मोहम्मद नवाज मौजूद थे, लेकिन इसके बावजूद भी वह मैच जिताने में नाकाम रहे। जिसके चलते आखिरी के एक ओवर में पाकिस्तानी टीम को जिंबाब्वे से एक रन से शिकस्त झेलनी पड़ी।

यूजर्स ने कहा जैसी करनी, वैसी भरनी

जिंबाब्वे जैसी कमजोर टीम के खिलाफ शिकस्त झेलने के कारण पाकिस्तानी टीम की हर तरफ जमकर कटु आलोचना की जा रही है। खुद खिलाड़ियों में भी मायुसियत का माहौल छाया हुआ है। इसके साथ ही कुछ खिलाड़ी तो फूट-फूटकर रोते भी नजर आए, जिनमें से उपकप्तान शादाब खान का वीडियो तो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल भी हो रहा है। एक यूज़र द्वारा इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा गया कि ‘कभी-कभी यह क्रिकेट भी बहुत अधिक निर्दयी हो जाता है।’

वीडियो में नजर आया कि पाकिस्तानी टीम का एक साथी ही शादाब खान को सांत्वना देता नजर आ रहा है। इस पर एक यूजर द्वारा कमेंट करते हुए कहा गया, कि ‘जैसा करोगे वैसा भरोगे।’ पिछली बार वर्ल्ड कप के दौरान भारत के वर्ल्ड कप के बाहर होने पर सबसे अधिक खुश पाकिस्तानी टीम ही हुई थी।

मात्र 1 रन से जिंबाब्वे ने हराया पाकिस्तान को

मैच के दौरान टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी जिंबाब्वे टीम द्वारा 8 विकेट पर 130 रन बनाए गए। जहां सीन विलियम्स द्वारा 28 गेंदों पर 31 रन बनाए गए, वहीं कप्तान क्रेग इर्विन और ब्रैड इवांस द्वारा 19 -19 रनों की पारियां खेली गई, जबकि पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मोहम्मद वसीम जूनियर द्वारा और स्पिनर शादाब खान द्वारा 3 विकेट हासिल किए गए।

पाकिस्तानी टीम 131 रनों के लक्ष्य के जवाब में 20 ओवरों के दौरान 8 विकेट पर मात्र 129 रन ही बनाने में कामयाब रही। पाकिस्तानी खिलाड़ी शान मसूद द्वारा 44 और मोहम्मद नवाज द्वारा 22 रनों की पारियां खेली गई। आखिरी ओवर के दौरान पाकिस्तानी टीम को 11 रनों की आवश्यकता थी, लेकिन पांचवीं गेंद पर मोहम्मद नवाज का आउट होना पाकिस्तानी टीम के लिए भारी पड़ गया। प्लेयर ऑफ द मैच सिकंदर रजा द्वारा जिंबाब्वे की तरफ से 25 रन देकर तीन विकेट चटकाए गए, वहीं ब्रैड इवांस भी दो विकेट लेने में कामयाब रहे।

Read Also:-Trent Bolt का रोहित शर्मा वाला रूप आया सामने, ICC द्वारा शेयर किया गया वीडियो