Suryakumar Yadav ने टेस्ट फॉर्मेट में पदार्पण करते ही बनाया ऐसा रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले बने पहले भारतीय खिलाड़ी

भारतीय टीम में 360 डिग्री के नाम से मशहूर Suryakumar Yadav की गिनती T20 फॉर्मेट में दुनिया के नंबर 1 बल्लेबाजों में की जाती है। यह ताबड़तोड़ बल्लेबाज अब टेस्ट में अपना पदार्पण कर चुका हैं। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच नागपुर में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में सूर्यकुमार यादव ने पदार्पण करने के साथ ही अपने नाम एक ऐसा रिकॉर्ड बनाया, जिसे बनाने वाले सूर्यकुमार यादव पहले भारतीय खिलाड़ी बन गए।

सूर्यकुमार यादव ने बनाया यह रिकॉर्ड

यह ताबड़तोड़ बल्लेबाज इस मुकाबले में अपने पदार्पण के साथ ही ऐसा पहला भारतीय खिलाड़ी बन चुका है, जो मात्र 30 साल की उम्र में ही क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में पदार्पण कर चुका है।

सूर्यकुमार यादव एक ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने बहुत ही कम उम्र सिर्फ 32 साल 148 दिनों की उम्र में अपना टेस्ट पदार्पण किया। इसके साथ साथ मात्र 30 साल 181 दिन की उम्र में T20 अंतरराष्ट्रीय और 30 साल 307 दिन की उम्र में भारत के लिए वनडे पदार्पण कर चुके हैं।

डेब्यू का मौका मिलने का रहा यह कारण

पदार्पण का मौका सूर्यकुमार यादव को इन कारणों से भी मिल सका है, क्योंकि मौजूदा समय में बेहतरीन फॉर्म में चल रहे श्रेयस अय्यर चोट के चलते इस मुकाबले में शामिल नहीं हो सके हैं। जिसके चलते यह मौका सूर्यकुमार यादव को मिल गया है।

सूर्यकुमार के साथ-साथ विकेटकीपर बल्लेबाज केएस भरत भी पदार्पण कर चुके हैं। जहां इन दोनों खिलाड़ियों के पास बेहतरीन प्रदर्शन करने का मौका मौजूद है।

भारतीय टीम को हो सकता बड़ा फायदा

सूर्यकुमार यादव एक ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने भारतीय टीम के लिए ताबड़तोड़ प्रदर्शन करते हुए कई बेहतरीन और ऐतिहासिक पारियां खेली है। यह बल्लेबाज क्रिकेट के हर फॉर्मेट में अपने दम पर भारतीय टीम को मैच जिताने की काबिलियत रखता है। इन्हीं कारणों के चलते इस फॉर्मेट में सूर्यकुमार यादव के पदार्पण करने से भारत को अनेकों फायदे हो सकते हैं।

Read Also:-IND vs AUS : नागपुर टेस्ट मैच में भारतीय टीम के लिए एक बुरी खबर, अचानक पूरी सीरीज से बाहर हुआ यह दिग्गज