Team India द्वारा रविवार 6 नवंबर को जिंबाब्वे को हराकर सेमीफाइनल में अपनी जगह को पक्का कर लिया गया जी हां Indian cricket team, T20 World Cup के सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है और इस जीत के असली हीरो Surya Kumar yadav रहे, जिनके द्वारा 25 गेंदों पर 61 रनों की तूफानी पारी खेली गई। सूर्यकुमार यादव द्वारा इस World Cup के 5 मैचों में से तीन मैचों में अर्धशतक जड़े गए।
धाकड़ बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव के साथ उनकी पत्नी देविशा भी इस टूर्नामेंट पर ऑस्ट्रेलिया गई हुई है। क्योंकि वह अपने पति के साथ उसके हर टूर्नामेंट पर अवश्य जाती हैं। साल 2016 में देविका और सूर्यकुमार यादव वैवाहिक बंधन में बंध गए थे। परिवार और करीबी दोस्तों की मौजूदगी में इन दोनों की शादी हुई थी। सूर्य कुमार की पत्नी देविशा सामाजिक कार्यों में इंटरेस्ट के साथ साथ एनजीओ में भी वह काम कर चुकी हैं। पेशे से देविशा एक डांस टीचर भी है।
मुंबई में जन्मी देविशा दक्षिण भारतीय है, लेकिन अपनी पढ़ाई उन्होंने मुंबई से पूरी की थी। मुंबई के आर ए पोदार कॉलेज ऑफ कॉमर्स एंड इकोनॉमिक्स से देविशा ने ग्रेजुएशन किया था। जहां उनकी मुलाकात सूर्यकुमार यादव से हुई थी। वहां पर उन दोनों के बीच पहले दोस्ती की शुरुआत हुई, और उनकी दोस्ती कब प्यार में बदल गई पता ही नहीं चला, उसके बाद दोनों शादी कर बैठे। हर कदम पर अपने पति का साथ देने वाली देविशा ने अपनी पीठ पर सूर्य कुमार के नाम का टैटू भी बनवाया है।
Read Also:-यहां देखें T20 World Cup के दोनों सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबला