IPL 2023 की शुरुआत में बस कुछ ही दिनों का समय शेष है, इस टूर्नामेंट के पहले मैच की शुरुआत 31 मार्च से होगी। जिसके चलते फ्रेंचाइजी सनराइजर्स हैदराबाद द्वारा बुधवार को सोशल मीडिया पर ऐलान किया जा चुका है, कि वह गुरुवार को अपनी टीम के नए कप्तान की घोषणा करेगी। इस टीम की कप्तानी करने के लिए तीन ऐसे खिलाड़ी दावेदार हैं, जिनके बारे में हम आपको इस आर्टिकल के जरिए बताएंगे।
मयंक अग्रवाल
इस साल सनराइजर्स हैदराबाद द्वारा मिनी ऑप्शन के दौरान 8.25 करोड़ रुपए की मोटी धनराशि खर्च कर कर्नाटक के युवा ओपनिंग बल्लेबाज मयंक अग्रवाल को अपनी टीम में शामिल किया गया था। अपनी टीम से मयंक अग्रवाल कप्तानी के प्रबल दावेदार हैं।
हाल ही में मयंक अग्रवाल ने अपनी कप्तानी के दौरान टीम को रणजी ट्रॉफी के सेमीफाइनल तक पहुंचाया था। इसके अतिरिक्त पिछले साल आईपीएल में पंजाब किंग्स की भी कप्तानी की जिम्मेदारी मयंक अग्रवाल के कंधों पर थी, जिसके चलते हैदराबाद भी मयंक को अपना कप्तान बनाने की दावेदारी कर सकती है।
एडेन मार्करम
साउथ अफ्रीका के एडेन मार्करम भी इस लिस्ट में शामिल है। बतौर कप्तान उनका रिकॉर्ड काफी अच्छा रहा है। साल 2014 में अपनी कप्तानी के दौरान दक्षिण अफ्रीका के अंडर-19 टीम को उन्होंने विश्व विजेता बनाया था।
इसके अतिरिक्त अभी हाल ही में साउथ अफ्रीका की T20 लीग में उन्होंने अपनी सनराइजर्स को भी चैंपियन बनाया था। जिसके बाद एडेन मार्करम के ऊपर आईपीएल के दौरान सनराइजर्स हैदराबाद को चैंपियन बनाने की जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है।
भुवनेश्वर कुमार
पिछले काफी लंबे समय से टीम के साथ जुड़े हुए अनुभवी तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार का इस लिस्ट में अगला नाम आता है। टीम के लिए वह कई मैच जिताऊ प्रदर्शन कर चुके हैं। उन्हें साल 2019 में पहली बार टीम की कप्तानी सौंपी गई थी।
अब तक छह मैचों में हैदराबाद की कप्तानी करने वाले भुवनेश्वर कुमार की कप्तानी में टीम को दो मैचों में जीत मिल सकी है। उनकी कप्तानी का अनुभव देखने के बाद अब फ्रेंचाइजी द्वारा उन्हें एक बार फिर कप्तान बनाया जा सकता है।
Read Also:-IND vs AUS : अचानक बॉर्डर गावस्कर से बाहर हुआ यह दिग्गज, फैंस में नजर आई निराशा