IND vs AUS 3rd Test Match : सुनील गावस्कर ने रोहित शर्मा को लगाई जोरदार फटकार ,.... 'उसकी गलती ने ही भारत को पहुंचा दिया हार के करीब'

IND vs AUS 3rd Test Match : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इंदौर के होल्कर स्टेडियम में तीसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है, जिसमें दूसरे दिन का खेल भी समाप्त हो गया। इस खेल में भी ऑस्ट्रेलिया का दबदबा और स्पिनरों का दबाव बरकरार रहा। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा से इस दिन एक बहुत बड़ी गलती हो गई, जिसके चलते उन्हें भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर द्वारा जोरदार फटकार लगाई।

सुनील गावस्कर ने लगाई फटकार

दूसरे दिन के खेल की शुरुआत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया की तरफ से पीटर हैंडस्कॉन्ब और कैमरून ग्रीन बल्लेबाजी करने उतरे। दोनों ही ने तीसरे विकेट के लिए 40 रन जोड़े। रविचंद्रन अश्विन इन दोनों बल्लेबाजों की जोड़ी को तोड़ने में कामयाब रहे, लेकिन शुरुआती 1 घंटे तक उन्हें गेंदबाजी नहीं मिल सकी। जिसको लेकर सुनील गावस्कर द्वारा कहा गया कि,

‘रविचंद्रन अश्विन भारत के सबसे बड़े और अहम गेंदबाज हैं, लेकिन रोहित शर्मा ने उन्हें इंदौर टेस्ट मैच के दूसरे दिन बॉलिंग अटैक में लाने में देरी कर दी। रोहित शर्मा का ये फैसला भारत को मुश्किल में डाल सकता है।’

सुनील गावस्कर ने आगे बताया,

‘अश्विन ने अगर पहले दिन विकेट नहीं लिया, तो ऐसे में दूसरे दिन उनको बॉलिंग अटैक में देरी से लाना गलत फैसला था।’

रोहित शर्मा के इसी फैसले के चलते ऑस्ट्रेलियाई टीम पहली पारी में 88 रनों की बढ़त बड़ी ही आसानी से हासिल कर सकी।

शुरुआती एक घंटे तक नहीं गिर सका 1 भी विकेट

जानकारी के लिए बता दें, कि दूसरे दिन की दूसरी पारी के खेल की शुरुआत ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों द्वारा बेहद सावधानी पूर्वक की गई। पीटर हैंडस्कॉन्ब और कैमरून ग्रीन द्वारा शुरुआती 1 घंटे तक एक भी विकेट नहीं गिरने दिया गया। लेकिन मोहम्मद सिराज और रविंद्र जडेजा पीटर हैंडस्कॉन्ब (19) और कैमरून ग्रीन (21) के आसानी से रन बनाने में बाधक बने। रविचंद्रन अश्विन द्वारा हैंड्स‌कॉम्ब को आउट करते हुए उनकी इस साझेदारी को तोड़ दिया गया।

उसके बाद के अगले 6 विकेट मात्र 11 रनों में ही गिर गए। भारत की तरफ से रविंद्र जडेजा द्वारा चार विकेट लिए गए, उनके अतिरिक्त उमेश यादव और आर अश्विन द्वारा तीन-तीन विकेट लिए गए। इस बारे में मोहम्मद सिराज और अक्षर पटेल को एक भी विकेट नहीं मिल सका।

Read Also:-IND vs AUS 3rd Test Match : Team India जिस खिलाड़ी की ताकत को नहीं सकी पहचान, आज वही ऑस्ट्रेलिया का शेर बन बरस रहा टीम इंडिया पर