IND vs AUS Test Match : रवींद्र जडेजा की इस गलती पर सुनील गावस्कर खो बैठे आपा, बीच मैदान सबके सामने लगाई जोरदार फटकार

IND vs AUS Test Match : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का तीसरा मैच इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला जा रहा है। जिसमें भारतीय कप्तान रोहित शर्मा द्वारा टॉस जीतते हुए पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया गया। वही पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम मात्र 108 रनों का ही टोटल बना सकी। जवाब में आस्ट्रेलियाई टीम द्वारा बड़ी आसानी से बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए रन बनाए गए।

दिन के खेल समाप्ति तक ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 156 रनों पर चार विकेट रहा। शुरुआत में ऑस्ट्रेलिया की स्थिति भी कुछ खास नहीं थी, लेकिन जडेजा की नो बॉल के चलते ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों की वापसी हो सकी।

रवींद्र जडेजा पर भड़क उठे सुनील गावस्कर

रवींद्र जडेजा द्वारा की गई नो बॉल पर भारतीय दिग्गज सुनील गावस्कर भड़क उठे। उन्होंने टी ब्रेक के दौरान कहा कि,

“इसे कहीं से भी स्वीकार नहीं किया जा सकता है. उन्होंने (जडेजा) इस सीरीज में दो बार मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड जीता, लेकिन एक स्पिनर नो बॉल डाल रहा है. आप एक प्रोफेशनल हैं, ऐसा कैसे कर सकते हैं.”

सुनील गावस्कर ने कहा कि,

“मुझे लगता है कि बॉलिंग कोच पारस म्हाम्ब्रे को जडेजा के साथ बैठना चाहिए और क्रीज के पीछे से बॉलिंग करने को कहना चाहिए.”

पहले दिन का खेल कुछ ऐसा रहा

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत बेहद साधारण रही। कप्तान रोहित शर्मा कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके, और मात्र 12 रन बनाकर ही पवेलियन लौट गए। वहीं सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल द्वारा कुछ कलात्मक शॉट अवश्य खेले गए, लेकिन वह भी मात्र 21 रनों का ही योगदान निभा सके। भारत की तरफ से सबसे अधिक रन सुपर स्टार खिलाड़ी विराट कोहली द्वारा बनाए गए।

इस दौरान विराट कोहली बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए मात्र 22 रन ही बना सके। वहीं हाईली टैलेंटेड बल्लेबाज श्रेयस अय्यर इस पारी के दौरान अपना खाता तक खोलने में असमर्थ रहे। भारतीय टीम कुल मिलाकर मात्र 109 रन ही बना सकी। वही जवाब में खेलने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम का स्कोर खेल खत्म होने तक 156 रनों पर चार विकेट रहा।

Read Also:-WPL 2023 : महिला आईपीएल के टिकट की बुकिंग की हुई शुरुआत, जाने कब, कहां और कितने में खरीदे टिकट