Team India : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज की शुरुआत 17 मार्च से हो जाएगी, जिसका पहला मैच 17 मार्च को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। पहले वनडे मैच में किसी कारण वश कप्तान रोहित शर्मा मौजूद नहीं रहेंगे, उनकी गैरमौजूदगी में कप्तानी की बागडोर हार्दिक पांड्या संभालते नजर आएंगे। जहां भारतीय टीम में रोहित शर्मा अनुपस्थित रहेंगे, वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम में यह घातक बल्लेबाज चोट के बाद वापसी कर रहा है। अगर भारत यह सीरीज जीतना चाहता है, तो इस बल्लेबाज से उसे सतर्क रहना होगा।
कौन सा खिलाड़ी कर रहा वापसी
कोहनी की चोट के कारण ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के अंतिम दो टेस्ट मैचों से बाहर चल रहे थे। जिसके चलते वह अपना इलाज करवाने के लिए अपने देश गए थे। लेकिन अब रिपोर्ट आ रही है, कि वह पूर्ण रूप से फिट हो चुके हैं, और वह एकदिवसीय सीरीज में अपनी वापसी के लिए तैयार हैं।
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में डेविड वॉर्नर का प्रदर्शन कुछ खास नहीं था, वह दो टेस्ट की तीन पारियों में मात्र 26 रन बनाने में कामयाब रहे थे। डेविड वॉर्नर अपने इस प्रदर्शन में अब एक दिवसीय सीरीज में अवश्य सुधार करना चाहेंगे।
जानकारी के लिए बता दें कि इसी साल अक्टूबर महीने में एकदिवसीय क्रिकेट वर्ल्ड कप खेला जाएगा जो कि भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण साबित होगा।
शानदार है रिकॉर्ड
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेविड वॉर्नर का रिकॉर्ड काफी बेहतरीन है। वह 103 टेस्ट मैच में 45.57 की औसत से 8158 रन बनाने में कामयाब रहे। वहीं अगर एक दिवसीय क्रिकेट की बात की जाए, तो वॉर्नर 141 वनडे में 45.16 की औसत से 6007 रन बनाने में कामयाब रहे हैं।
खेल के तीनों फॉर्मेट में डेविड वॉर्नर कुल 45 शतक जड़ने में कामयाब रहे हैं। विशेष रूप से भारत के खिलाफ वह बेहतरीन बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हैं।
ऐसी रही ऑस्ट्रेलियाई स्क्वॉड
ऑस्ट्रेलिया की वनडे टीम : ऑस्ट्रेलिया की एकदिवसीय टीम में शामिल खिलाड़ियों में पैट कमिंस (कप्तान) सीन एबॉट, एश्टन एगर, एलेक्स कैरी, नाथन एलिस, कैमरून ग्रीन, ट्रेविस हेड, जोस इंग्लिस, मार्नस लाबुशेन, मिचेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क, मार्कस स्टोयनिस, डेविड वार्नर, एडम जाम्पा के नाम शामिल है।
Read Also:-WPL 2023 के प्लेऑफ तक का सफर तय करने वाली इन दो टीमों के बीच अब छिड़ेगी जंग