Sri vs Eng : टी20 वर्ल्ड कप 2022 सुपर -12 का एक अहम मुकाबला इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच खेला जा रहा है। जिसमें टॉस जीतकर श्रीलंका द्वारा पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया गया। पावर प्ले में शानदार शुरुआत करते हुए श्रीलंकाई टीम 54 रन बनाने में कामयाब रहे वहीं अंग्रेज गेंदबाजों पर ओपनर बल्लेबाज अपनी धुआंधार बल्लेबाजी से हमला बोलने में कामयाब रहे।श्रीलंका द्वारा पावरप्ले के दौरान शानदार शुरुआत करते हुए 54 रन बटोरे गए, वही ओपनर बल्लेबाज अपनी धुआंधार बल्लेबाजी के चलते अंग्रेज गेंदबाजों पर धावा बोलते नजर आए। जहां 45 गेंदों में 67 रन बनाकर पथुम निशंका आउट हो गए, वही मात्र 18 रनों पर मेंडिस आउट हुए।
कुसल मेंडिस का कमाल का रहा शॉट
टी20 वर्ल्ड कप के दौरान कुसल मेंडिस द्वारा सबसे तेज गेंदबाज को छक्का मारा गया। अपनी कलाइयों का दमदार प्रदर्शन दिखाते हुए मेंडिस डीप स्क्वायर लेग पर छक्का लगाने में कामयाब रहे। उनके द्वारा मिडिल और लेग पर 143kph की रफ्तार से आ रही तीसरे ओवर की पहली गेंद पर प्यारा पिक अप शॉट खेला गया, जिसके चलते गेंद 79 मीटर दूर जाकर गिरी।
बता दें कि श्रीलंकाई टीम पहले ही सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर हो चुकी है। अब यह मैच इंग्लैंड के लिए भी करो या मरो का मैच हो गया है। अगर इंग्लैंड इस मैच में कामयाबी हासिल कर पाता है, तो वह सेमीफाइनल की रेस में शामिल हो जाएगा। अगर इंग्लैंड को शिकस्त झेलनी पड़ती है, तो इस ग्रुप से दूसरी टीम के तौर पर आस्ट्रेलिया अंतिम चार में पहुंच जाएगी। वहीं न्यूजीलैंड के द्वारा तो पहले ही सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई किया जा चुका है।
दोनों टीमों की प्लेइंग XI
श्रीलंका
श्रीलंकाई टीम में शामिल खिलाड़ियों में पथुम निसंका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), धनंजय डिसिल्वा, चरिथ असलंका, भानुका राजपक्षे, दसून शानका (कप्तान), वनिंदु हसरंगा, चमिका करुणारत्ना, महीश थीक्षना, लहिरु कुमारा, कसुन रजिता के नाम शामिल हैं।
इंग्लैंड
इंग्लैंड की टीम में शामिल खिलाड़ियों में जॉस बटलर (कप्तान), ऐलेक्स हेल्स, डाविड मलान, बेन स्टोक्स, हैरी ब्रूक, मोईन अली, लियम लिविंगस्टन, सैम करन, क्रिस वोक्स, मार्क वुड, आदिल रशीद के नाम शामिल है।
Read Also:-T20 World Cup 2022 बेहद चौंकाने वाले हैं रोहित शर्मा के आंकड़े