T20 World Cup 2022 मेगा इवेंट की शुरुआत होने में अब कुछ ही समय शेष रह गया है। लगातार 2 सालों में दो टी20 वर्ल्ड कप देखने के लिए दर्शकों में भी खास उत्साह नजर आ रहा है। साल 2021 में आईसीसी के इस मेगा इवेंट का पिछला संस्करण दुबई में खेला गया था। जहां फाइनल के दौरान न्यूजीलैंड को हराकर ऑस्ट्रेलिया खिताब हासिल करने में कामयाब रही। इस साल अपनी सरजमीं पर कंगारू टीम खिताब को बचाने के लिए मैदान पर उतरेगी। टी-20 वर्ल्ड कप के पिछले संस्करण के दौरान आस्ट्रेलिया के लिए सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर की भूमिका एक हीरो की रही। जिनके द्वारा बेहद शानदार प्रदर्शन करते हुए 289 रन बनाए गए थे, सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में वार्नर दूसरे पायदान पर मौजूद रहे।ऑस्ट्रेलिया की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले इस खिलाड़ी को मैंने ऑफ द टूर्नामेंट के अवार्ड से भी सम्मानित किया गया था। डेविड वॉर्नर का पहला खिताब था जबकि इससे पहले वह 6 वर्ल्ड कप और खेल चुके हैं। क्या आपको मालूम है कि टी-20 वर्ल्ड कप में सबसे अधिक मैन ऑफ द टूर्नामेंट का अवार्ड किसके नाम दर्ज है। अगर नहीं तो आइए इस आर्टिकल के जरिए हम जानते है।
साल 2007 में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी के दौरान टी20 वर्ल्ड कप का पहला संस्करण खेला गया, जहां महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई में भारतीय टीम जीत के बाद तिरंगा फहराती नजर आई। भारत की जीत के बाद भी मैन ऑफ द टूर्नामेंट का अवार्ड पाकिस्तान के हरफनमौला खिलाड़ी शाहिद अफरीदी को मिला। इस टूर्नामेंट के दौरान आरके सिंह 12 रनों से उस टूर्नामेंट के दौरान अफरीदी के बराबर विकेट चटकाने में कामयाब रहे, वहीं गौतम गंभीर सबसे अधिक रन 227 बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में दूसरे पायदान पर मौजूद रहे।
इसके बाद टी20 वर्ल्ड कप का खिताब साल 2009 में श्रीलंका के तिलकरत्ने दिलशान द्वारा साल 2010 में इंग्लैंड के केविन पीटरसन द्वारा और साल 2012 में शेन वाटसन यह खिताब हासिल करने में कामयाब रहे। लगातार चार वर्ल्ड कप के दौरान खेलने वाले चार अलग-अलग खिलाड़ी मैन ऑफ द टूर्नामेंट बने। मगर इसके बाद भी दो बार इस खिताब को जीतकर विराट कोहली द्वारा एक नया इतिहास रच दिया गया।
साल 2014 और साल 2016 टी20 वर्ल्ड कप के दौरान विराट कोहली मैन ऑफ द टूर्नामेंट के अवार्ड से नवाजे गए थे। साल 2014 में किंग कोहली 319 रनों के साथ टूर्नामेंट में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। वहीं साल 2016 में 273 रनों के साथ विराट दूसरे पायदान पर मौजूद रहे। हालांकि भारत दोनों ही बार वर्ल्ड कप जीतने में नाकाम रहा। जहां साल 2014 में फाइनल में भारत को श्रीलंका द्वारा हराया गया, वहीं साल 2016 में भारत सेमीफाइनल में हारकर बाहर हो गया था।
एक बार फिर से टी20 वर्ल्ड कप 2022 से पहले ही विराट कोहली पूरी तरह से अपनी शानदार लय में वापसी कर चुके हैं। ऐसी स्थिति में इस साल आईसीसी के इस मेगा इवेंट के दौरान विराट से शानदार प्रदर्शन की उम्मीद की जा रही है।
Read Also:-Ind vs SA:- अफ्रीका से मिली जीत, सेलिब्रेशन का डांस वीडियो हुआ वायरल