Women's T20 World Cup: आयरलैंड पर जमकर बरसीं स्मृति मंधाना, भारत पहुंचा सेमीफाइनल की तरफ

भारतीय टीम डकवर्थ लुईस के नियमानुसार आयरलैंड के खिलाफ खेले गए Women’s T20 World Cup के मुकाबले में जीत हासिल करने में कामयाब रही। भारत इस मुकाबले को 5 रनों से जीतने में कामयाब रहा। इसके साथ ही हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली भारतीय टीम अब सेमीफाइनल मुकाबले में प्रवेश कर चुकी है। आज भारतीय टीम के लीग स्टेज मैचों का समापन हो गया है।भारतीय टीम चार में से तीन मैचों में जीत हासिल कर ग्रुप -2 के पॉइंट्स टेबल पर नंबर- 2 पर रहते हुए क्वालीफाई करने में कामयाब रही।

पहले स्थान पर इस ग्रुप में इंग्लैंड की टीम शामिल है, जो अब तक खेले सभी 3 मैचों में जीत हासिल करने में कामयाब रही। बाकी शेष एक मुकाबला अभी उसे खेलना है। वही अगर ग्रुप एक की बात की जाए, तो ऑस्ट्रेलियाई टीम वहां से अब तक नॉकआउट स्टेज में अपनी जगह‌‌ निश्चित कर चुकी है।

पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय महिला टीम द्वारा निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 155 रन बनाए गए। ओपनिंग बल्लेबाज स्मृति मंधाना द्वारा सर्वाधिक 87 रनों का योगदान निभाया गया, मंधाना अपने शतक से 13 रन चूक गईं, जोकि स्मृति के T20 अंतरराष्ट्रीय करियर का अब तक का सबसे बड़ा स्कोर रहा। इसके साथ ही अपनी पारी के दौरान उन्होंने 155 की स्ट्राइकरेट से रन बनाए अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के चलते वह इस दौरान 9 चौके और 3 छक्के जड़ सकीं। वही स्मृति एक और छक्का लगाने की कोशिश में बाउंड्री पर कैच आउट हो गई।

वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी आयरलैंड की शुरुआत कुछ खास नहीं रही। पहले ही ओवर के दौरान टीम के 2 विकेट आउट हो गए थे। जहां एक बल्लेबाज रन आउट था, वही दूसरे को रेणुका द्वारा क्लीन बोल्ड कर दिया गया।

Read Also:-IND vs AUS:- BCCI की तरफ से आई बड़ी जानकारी, आस्ट्रेलिया के खिलाफ नहीं खेल सकेंगे रोहित शर्मा पहला वनडे, जानिए कारण