SL vs UAE : श्रीलंका के 'घायल' खिलाड़ियों ने लगाई जोरदार छलांग, अभी बनी हुई है सुपर-12 में पहुंचने की उम्मीद

SL vs UAE : टी20 वर्ल्ड कप के पहले मैच के दौरान नामीबिया के हाथों शिकस्त का सामना करते हुए उलटफेर का शिकार ही श्रीलंकाई टीम द्वारा अपने दूसरे मुकाबले के लिए जोरदार वापसी की गई है। एशियन चैंपियन श्रीलंका द्वारा मंगलवार को आईसीसी मैच टी20 वर्ल्ड कप 2022 के ग्रुप ए के अपने दूसरे क्वालीफायर मुकाबले के दौरान संयुक्त अरब अमीरात यूएई को परास्त कर दिया गया। इस मुकाबले के दौरान श्रीलंकाई टीम 79 रनों से जीतकर सुपर 12 में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को बरकरार रखे हुए हैं। वही यूएई द्वारा टीम इंडिया के खिलाड़ी कार्तिक मयप्पन की शानदार हैट्रिक के चलते श्रीलंका को 8 विकेट पर 152 रनों से रोक दिया, लेकिन 17.1ओवर, के दौरान 73 पर रनों पर ढेर हो गई।

चमीरा और हंसरंगा ने यूएई को सिखाया क्रिकेट का ककहरा

मैं 153 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी यूएई की टीम के बल्लेबाज लगातार एक के बाद एक आउट होकर पवेलियन लौटते गए अफजल अयान खान टीम के लिए टॉप स्कोरर रहे। बनाए गए इसके अतिरिक्त चिराग सैनी द्वारा 14 रनों का योगदान दिया गया जबकि जुनैद 18 रन ही बना सके। इसके अतिरिक्त अन्य बल्लेबाजों दोहरे अंकों तक का भी सफर नहीं तय कर सके।

श्रीलंकाई टीम के लिए दुश्मन था समीरा और वानिंदू हसारंगा द्वारा तीन-तीन विकेट चटकाए गए इसके अतिरिक्त पिछड़ा वर्ग दो और प्रमोद बंसल तथा कप्तान दासुन को एक एक में सफलता मिल सकी।

कार्तिक मयप्पन की हैट्रिक गई बेकार

संयुक्त अरब अमीरात यूएई द्वारा स्पिनर कार्तिक मयप्पन की हैट्रिक के चलते श्रीलंका को आठ विकेट पर 152 रनों से रोक दिया गया। जहां कार्तिक ने जिलॉन्ग के साइमंड्स स्टेडियम में 3 गेंदों पर लगातार तीन विकेट चटका कर अपनी हैट्रिक पूरी कर । जिसके चलते वह टी20 वर्ल्ड कप में हैट्रिक लेने वाले दुनिया के पांचवें गेंदबाज बन गए। t20 वर्ल्ड कप 2022 की यह पहली हैट्रिक है हालांकि कार्तिक की हैट्रिक यूएई की हार के चलते बेकार चली गई।

वहीं श्रीलंका के लिए सबसे अधिक पथुम निसांका द्वारा 74 रनों की पारी खेली गई। उनके द्वारा 60 गेंदों पर छह चौके और दो छक्के लगाए गए। इसके अतिरिक्त धनंजय डिसिल्वा द्वारा 33 और कुशल मेंडिस द्वारा 18 रनों की पारी खेलकर अपनी टीम को जीत की मंजिल के करीब पहुंचाया गया निसांको मैन ऑफ द मैच अवार्ड से सम्मानित किया गया।

दिवंगत स्पिनर शेन वार्न को अपना रोली मॉडल मानने वाले भारतीय मूल के इस स्पिनर मयंक द्वारा अपने चार ओवर में 19 रन खर्च करते हुए 3 विकेट हासिल किए। जोकि उनके द्वारा हैट्रिक के रूप लिए गए। एसोसिएट्स नेशंस के वह पहले ऐसे क्रिकेटर बन गए जिनके द्वारा मेंस वर्ल्ड कप में हैट्रिक लेने की उपलब्धि को हासिल किया।

Read Also:-World Cup 2022: ये हैं पेनल्टी के 5 नियम जो बदल डालते हैं वर्ल्ड कप का रुख