Shubman Gill : सोमवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही चार टेस्ट मैचों की सीरीज ड्रा के रूप में समाप्त हो गई है।जिसके चलते Team India चार मैचों की इस सीरीज को 2-1 से अपने नाम करने में कामयाब रही।
इस सीरीज के दौरान कई खिलाड़ियों के बीच जबरदस्त जंग जारी रही। इस दौरान अनुभवी स्पिनर नाथन लियोन और युवा ओपनर बल्लेबाज शुभमन गिल के बीच जबरदस्त मुकाबला नजर आया। दोनों ही खिलाड़ियों के बीच इस मुकाबले के दौरान जबरदस्त टक्कर देखने को मिली।
नाथन लियोन को खेलना काफी मुश्किल
चौथा टेस्ट मैच समाप्त होने के बाद भारत के युवा ओपनर बल्लेबाज शुभमन गिल द्वारा आस्ट्रेलिया के अनुभवी स्पिनर नाथन लियोन की जमकर तारीफ करते हुए बताया गया कि,
“नाथन लियोन हमेशा अपने लक्ष्य पर केन्द्रित रहते हैं। वह आपके धैर्य की इतनी परीक्षा लेता है। खासकर जब मैं तीसरे दिन उसके खिलाफ बल्लेबाजी कर रहा था। तब पहला सत्र मेरे और रोहित के लिए काफी चुनौतीपूर्ण था। जब वह बहुत बेहतरीन गेंदबाजी कर रहे थे।”
अभी इतने में ही शुभमन गिल नहीं रुके, बल्कि नाथन लियोन की तारीफों के पुल बांधते हुए आगे बताया कि,
”वह ऐसी जगह गेंदबाजी करते हैं। जहां बल्लेबाजों के लिए कुछ भी नहीं होता है। वह लगातार ऑफ स्टंप के बाहर गेंदबाजी कर रहे थे। जहां गेंदों को खेलना काफी कठिन हो रहा था। और वह हाफ वॉली या शॉर्ट बॉल नहीं देता है। जिस पर बल्लेबाज आसानी से रन बना सके। यह काफी आश्चर्यजनक है। एक बल्लेबाज के रूप में उनके खिलाफ रन बनाना काफी मुश्किल है।”
सीरीज में हासिल कर सके 21 विकेट
नाथन लियोन द्वारा इस सीरीज के दौरान काफी बेहतरीन और शानदार गेंदबाजी की गई। चार मैचों की सीरीज की 6 पारियों में वह 21 विकेट लेने में कामयाब रहे। इस सीरीज के दौरान वह तीसरे सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। जबकि आस्ट्रेलिया की तरफ से वह सबसे अधिक विकेट लेने वाले इकलौते गेंदबाज रहे।
इस सीरीज के दौरान 21 विकेट लेने के साथ ही नाथन लियोन के टेस्ट क्रिकेट में 479 विकेट हो गए हैं। इस सीरीज के दौरान खेले गए टेस्ट मैच की दूसरी पारी में वह 8 विकेट लेने में कामयाब रहे। भारतीय सरजमीं पर यह उनका बहुत ही सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा। इसके साथ ही आस्ट्रेलिया की तरफ से नाथन लियोन भारतीय सरजमीं पर सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज भी बन चुके हैं।