भारतीय युवा क्रिकेटर Shubman Gill के लिए बुधवार 18 जनवरी का दिन बहुत ही अहम रहा। इस दिन उन्होंने दोहरा शतक जड़ते हुए न्यूजीलैंड के खिलाफ 208 रनों की बेहतरीन पारी खेली जिसमें 19 चौके और 9 छक्के भी शामिल थे। अपनी इसी पारी के साथ शुभमन गिल दोहरे शतक जड़ने वाले पांचवें भारतीय बल्लेबाज बन चुके हैं। इसके साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भी शुभमन सबसे कम उम्र (23 वर्ष) में दोहरा शतक जड़ने वाले बल्लेबाजों में शामिल हो चुके हैं।
सारा तेंदुलकर पर बनाए कई मीम्स
शुभमन गिल की इस पारी को देखने के बाद उनके चाहने वालों ने उन्हें ट्विटर पर भी ट्रेड किया। शुभमन गिल के दोहरा शतक जड़ने के बाद उनके कई फैंस तो सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर पर भी मीम्स बनाने से नहीं रुके। वहीं कुछ लोगों द्वारा तो उनके दोहरे शतक जड़ने की पुरानी वीडियो शेयर कर अपनी खुशियों को दर्शाया गया।
Sara tendulkar after shubhman gill double century 🔥🥹❤️#shubhmangill #IndvsNZ pic.twitter.com/QwJudAHESm
— A D I T Y A 🇮🇳 (@troller_Adi28) January 18, 2023
इसके साथ-साथ उनके कई फैंस ने तो शुभमन गिल और सारा तेंदुलकर को लेकर उनकी इंगेजमेंट की बात तक कही। जहां अपने पिता सचिन तेंदुलकर से सारा तेंदुलकर कह रही हैं कि अब तो शुभमन गिल दोहरा शतक भी जड़ने में कामयाब साबित हुए हैं।
BREAKING: Sachin Tendulkar announces daughter Sara’s engagement with #ShubmanGill #DoubleCentury #IndvsNz pic.twitter.com/EdwEmhTHgr
— 👑Mr Batra 👑 (@Btraaabackup) January 18, 2023
Sara Tendulkar after Shubhman Gill scored a double century: pic.twitter.com/lVsZU5hTe1
— Kartik🔥 (@KaiseAanaHuaaa) January 18, 2023
सारा खान Vs सारा तेंदुलकर हुआ ट्विटर
उनके कुछ चाहने वालों ने तो शुभमन गिल का नाम बॉलीवुड अभिनेत्री सारा अली खान के साथ जोड़ दिया है। मिर्जापुर की एक मींस में शेयर किया गया, जिसमें सारा अली खान सारा तेंदुलकर से कहते नजर आ रही हैं, कि ‘शुभमन मेरा प्यार है’, जिसके जवाब में सारा तेंदुलकर ने कहा है कि पर ‘शुभमन का प्यार तो मैं’ हूं।
After Watching Shubman Gill’s Masterclass Double Hundred.
Sara Tendulkar & Sara Ali Khan Be like:- pic.twitter.com/CMWsio05PY
— Siddhartha Patel 🔥 (@Siddhu__94) January 18, 2023
Sara to sara hove hai Tendulkar ho ya khan 🥱 What a destructive inning by uh beauty @ShubmanGill 🔥🔥👀 #shubhmangill #WorldCup2023 #doublehundred #sara pic.twitter.com/7HLezewJhT
— Tushar Anand (@ImTusharAnand99) January 18, 2023
Read Also:-दुनिया के बड़े Ricords तोड़ सकते थे ये 3 खिलाड़ी, लेकिन बीमारी ने बर्बाद कर दिया करियर