IND vs AUS : दिल्ली टेस्ट में हुई इस दिग्गज की एंट्री, इस खिलाड़ी की जगह को लेकर संशय बरकरार

IND vs AUS : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज 17 फरवरी को चार टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच खेला जाएगा, जोकि दोनों टीमों के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण साबित होने वाला है। दोनों टीमें इस टेस्ट मैच के लिए जोरदार तैयारियों के साथ तैयार हो चुकी हैं। हालांकि भारतीय टीम के लिए इस समय सबसे कठिन परिस्थिति यह बनी हुई है, कि दूसरे टेस्ट मैच में सूर्यकुमार यादव या श्रेयस अय्यर में से किसे मौका दिया जाए।

श्रेयस अय्यर की हुई वापसी

चोट का शिकार चल रहे श्रेयस अय्यर अब ठीक होकर दूसरे टेस्ट मैच में अपनी वापसी कर चुके हैं। जिसके चलते कयास लगाया जा रहा है, कि अब दूसरे टेस्ट मैच में श्रेयस अय्यर खेलते नजर आएंगे। भारतीय टीम के कोच राहुल द्रविड़ भी प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उनके खेलने को लेकर पुष्टि कर चुके हैं। अभी भी अपनी फिटनेस को लेकर श्रेयस अय्यर कुछ संघर्ष कर रहे हैं, लेकिन अगर वह पूरी तरह से फिट साबित हुए तो दूसरे टेस्ट मैच में खेलते नजर आएंगे।

श्रीलंका के खिलाफ एकदिवसीय सीरीज के दौरान श्रेयस अय्यर चोट का शिकार हो गए थे। इससे पहले बांग्लादेश दौरे पर टेस्ट मैच के दौरान उन्होंने काफी बेहतरीन प्रदर्शन किया था। श्रेयस अय्यर ने रविचंद्रन अश्विन के साथ बांग्लादेश के खिलाफ मिलकर भारतीय टीम को दूसरे टेस्ट में जिताने में अपना मुख्य योगदान निभाया था। उनके द्वारा इस दौरान एक शतक भी जड़ा गया था। इन्हीं कारणों के चलते भारतीय टीम के लिए उनका बाहर रहना संभव नहीं है।

सूर्यकुमार यादव की क्या होगी स्थिति

अब जब श्रेयस अय्यर की वापसी हो चुकी है, तो सूर्यकुमार की स्थिति को लेकर कई सवाल उठ रहे हैं, कि आखिर श्रेयस की वापसी के बाद दूसरे टेस्ट मैच में सूर्यकुमार यादव खेल सकेंगे अथवा अपने पदार्पण मैच के बाद ही उन्हें भारतीय टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया जाएगा। हालांकि T20 में सूर्यकुमार यादव का काफी बेहतरीन प्रदर्शन रहा, लेकिन अपने पहले टेस्ट मैच के दौरान वह बेहतरीन और धमाकेदार प्रदर्शन करने में नाकाम साबित हुए।

हालांकि सूर्यकुमार यादव दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिल्ली में नेट्स में स्पिन गेंदबाजी करते दिखाई दे रहे हैं, जिसे करते उन्हें हमेशा नहीं देखा जाता। लेकिन भारत की स्पिन परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए अब वह स्पिन गेंदबाजी का अभ्यास करते नजर आ रहे हैं।

सूर्यकुमार यादव ने अपनी एक ऐसी पोस्ट शेयर की, जिसमें उन्हें गेंद थामें देखा जा सकता है, जिसके साथ उन्होंने यह भी लिखा – न्यू बॉलर इन द टाउन यानी शहर में नया गेंदबाज। इसके साथ उन्होंने इमोजी भी शेयर की है, उनकी इस तस्वीर में उनके साथ युवा बल्लेबाज ईशान किशन भी नजर आ रहे हैं। सूर्या ने अपनी इस पोस्ट को इंस्टाग्राम स्टोरी पर लगाया है, किसके साथ साथ घरेलू क्रिकेट में वह 24 विकेट ले चुके हैं।

Read Also:-सारा और Shubman Gill के बीच बढ़ती जा रही नज़दीकियां, वैलेंटाइन डे पर एक रेस्टोरेंट में दोनों किए गए स्पॉट