IND vs AUS : दूसरे टेस्ट में Team India में हो रही इस दिग्गज की वापसी, ऑस्ट्रेलिया को तहस नहस करने का रखता है दम

IND vs AUS : मौजूदा समय में Team India और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खेली जा रही है। जिसके अंतर्गत चार मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी, जहां भारत नागपुर में खेले गए पहले टेस्ट मैच के दौरान ऑस्ट्रेलिया को एक पारी और 32 रनों से हराने में कामयाब रहा, वहीं इस सीरीज का दूसरा मुकाबला 17 फरवरी को खेला जाएगा।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एक बड़ी खबर सामने आ रही है जिसमें बताया जा रहा है, कि भारतीय टीम में दूसरे टेस्ट के दौरान एक ऐसे खिलाड़ी की एंट्री हो रही है, जो अकेले ऑस्ट्रेलिया को हराने की काबिलियत रखता है।

आखिर कौन है वह खिलाड़ी

यहां जिस खिलाड़ी के बारे में बात की जा रही है, वह कोई और नहीं बल्कि भारत का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज श्रेयस अय्यर है जो कि पीठ की चोट के चलते टेस्ट मैच से बाहर चल रहा था। इस समय उनके रिप्लेस पर सूर्यकुमार यादव को टीम में शामिल किया गया था, लेकिन अब श्रेयस अय्यर को लेकर नई अपडेट आ रही है, कि श्रेयस अय्यर पूरी तरह से फिट हो गए हैं, और दूसरा टेस्ट मुकाबला खेलने के लिए पूरी तरह से तैयार है।

श्रेयस अय्यर के स्थान पर टेस्ट मैच में मौका पाने वाले सूर्य कुमार यादव अपने पहले मौके को भुनाने में नाकाम रहे, और मात्र 8 रन बनाकर ही पवेलियन लौट गए।

अय्यर की फॉर्म काफी बेहतरीन

साल 2022 में एकदिवसीय क्रिकेट में श्रेयस अय्यर सबसे अधिक रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज थे, उन्होंने अपनी इसी बेहतरीन फॉर्म को साल 2023 में भी जारी रखा और बांग्लादेश के खिलाफ ताबड़तोड़ बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया।

न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली जाने वाली सीरीज के दौरान श्रेयस अय्यर पीठ की चोट का शिकार हो गए थे, जिसके बाद से वह भारतीय टीम से बाहर चल रहे थे। श्रेयस अय्यर और उनके चाहने वालों को यही उम्मीद है, कि जहां से उन्होंने छोड़ा था वह वहीं से वापसी करने के बाद शुरुआत करेंगे।

कैसा रहा श्रेयस अय्यर का करियर

भारत के लिए अब तक 7 टेस्ट मैच खेलने वाले श्रेयस अय्यर 56.73 की बेहतरीन औसत से 624 रन बनाए हैं। भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में श्रेयस अय्यर एक शतक और पांच अर्धशतक जड़ने में कामयाब रहे।

Read Also:-IND vs PAK : पाकिस्तान से मिली जीत के बाद भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने इन दो खिलाड़ियों को ठहराया जीत का असली हकदार