भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही चार टेस्ट मैचों की सीरीज का चौथा और अंतिम मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है, जिसमें Team India अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के चलते मैच में अपनी पकड़ मजबूत करती दिखाई दे रही है। इस मैच का चौथा दिन बल्लेबाजों के नाम रहा, लेकिन चौथे दिन की शुरुआत में ही भारतीय टीम को एक बुरी खबर का सामना करना पड़ा है।
श्रेयस अय्यर की चोट पर BCCI का आया अपडेट
चौथे दिन मैच की शुरुआत से पहले भारतीय टीम के मध्यक्रम के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर पीठ की गंभीर चोट के कारण जूझते नजर आए, जिसके चलते मैच के चौथे दिन वह अपनी टीम के साथ मैदान पर नहीं उतरे बल्कि चेकअप कराने के लिए वह अस्पताल गए। उनकी चोट को लेकर बीसीसीआई द्वारा मैच की शुरुआत के बाद खबर दी गई कि,
“श्रेयस अय्यर ने तीसरे दिन के खेल के बाद पीठ के निचले हिस्से में दर्द की शिकायत की। वह स्कैन के लिए गए हैं और बीसीसीआई की मेडिकल टीम उनकी निगरानी कर रही है।”
श्रेयस अय्यर हो सकते हैं वनडे सीरीज से बाहर
यह कोई पहला ऐसा मौका नहीं है, जब श्रेयस अय्यर को पीठ की समस्या से ग्रसित होना पड़ा। इससे पहले भी टेस्ट मैच के दौरान श्रेयस अय्यर अपनी इसी चोट के कारण खेल पाने में असमर्थ थे, जिसके चलते पहले टेस्ट मैच में उनके स्थान पर सूर्यकुमार यादव को डेब्यू करने का मौका मिल सका था। लेकिन वह पहले टेस्ट मैच के बाद पूर्ण रूप से फिट हो गए थे।
अगर एक बार श्रेयस अय्यर की पीठ की चोट फिर से गंभीर हो जाती है, तो वह 17 मार्च से शुरू होने वाले एकदिवसीय सीरीज में भाग नहीं ले सकेंगे। अभी बीते कुछ समय पहले ही न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली जा रही सीरीज को भी उन्होंने पीठ की चोट के कारण ही मिस कर दिया था और अगर अब एक बार फिर से उनकी चोट गंभीर रूप ले लेती है, तो उन्हें फिर से इस सीरीज से बाहर होना पड़ सकता है।