T20 World Cup 2022 के फाइनल मैच के दौरान इंग्लैंड से पाकिस्तान की करारी हार के बाद दो बेहतरीन पेसर Mohammad Shami और Shoaib Akhtar के बीच ट्विटर युद्ध चल रहा है। पाकिस्तान को शिकस्त मिलने के बाद शोएब अख्तर द्वारा दिल टूटने वाला इमोजी शेयर किया गया है। जिस पर मोहम्मद शमी ने कमेंट में लिखा ‘it is call karma’ हर्षा भोगले के एक ट्वीट को सेंसेबल बताते हुए अख्तर ने भारतीय तेज गेंदबाज को जवाब दिया।
सोशल मीडिया पर इन दोनों खिलाड़ियों के बीच छिड़ी लड़ाई को देखकर क्रिकेट प्रशंसक हैरान है। शोएब अख्तर का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें अख्तर द्वारा शमी की आलोचना की गई है। अख्तर ने टी20 वर्ल्ड कप से भारतीय टीम के बाहर होने के बाद एक वीडियो शेयर किया, जिसमें बताया गया कि आखिर टूर्नामेंट के दौरान रोहित शर्मा की टीम के साथ क्या कुछ गलत घटित हुआ।
“शमी को उठा कर लाए अचानक से”
वीडियो में नजर आया कि रावलपिंडी एक्सप्रेस द्वारा यहां तक कहा गया, कि आस्ट्रेलिया में टीम के अभियान का हिस्सा शमी को नहीं होना चाहिए था, शोएब अख्तर ने स्पष्ट कहा कि “भारत को अपनी कप्तानी की बागडोर देखनी होगी, दोस तो मैनेजमेंट का है, गेंदबाजी का डिपार्टमेंट सही नहीं है। अचानक ही शमी को उठाकर प्लेइंग इलेवन में शामिल कर दिया, वह एक अच्छा गेंदबाज है, लेकिन वहां फिट नहीं बैठ सका”
6 मार्च के दौरान लिए मात्र 6 विकेट
जानकारी के लिए बता दें, कि सुपर- 12 के मुकाबले में भारत ने बेहतरीन प्रदर्शन किया था। भारत 6 में से 5 मैच जीतकर ग्रुप-2 में टॉप पर था। लेकिन सेमीफाइनल में भारत का प्रदर्शन शानदार नहीं रहा, जिसके चलते वह फाइनल का सफर नहीं तय कर सका। मोहम्मद शमी ने सेमीफाइनल के दौरान 39 रन दिए, लेकिन उसमें वह एक भी विकेट हासिल करने में नाकाम रहे। पूरे टूर्नामेंट के दौरान शमी मात्र ,6 विकेट ही हासिल कर सके।
Read Also:-New Zealand Squad: भारत के खिलाफ कुछ इस तरह की होगी कीवी टीम, बोल्ट-गुप्टिल को नहीं मिला मौका