भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे तीन टी-20 मैचों की सीरीज का समापन बुधवार 1 फरवरी को हो गया। जहां Team India न्यूजीलैंड को हराते हुए यह सीरीज 2-1 से अपने नाम करने में कामयाब रही। भारत के कई युवा खिलाड़ियों द्वारा T20 सीरीज और वनडे सीरीज में दमदार प्रदर्शन किया गया, जिसमें सबसे अधिक सुर्ख़ियों में शुभमन गिल का नाम रहा, जिन्होंने अपने ताबड़तोड़ प्रदर्शन के चलते लोगों का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित किया। उन्होंने तीनों फॉर्मेट में रनों का अंबार लगाते हुए शतक जड़े।
शुभमन गिल के इस ताबड़तोड़ प्रदर्शन को देखने के बाद रोहित शर्मा के जिगरी दोस्त के करियर पर खतरे के बादल मंडरा रहे हैं। आइए जानते हैं कौन है वह खिलाड़ी।
शिखर धवन के करियर पर छाया संकट
हाल ही में श्रीलंका और न्यूजीलैंड के खिलाफ ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम के युवा खिलाड़ी शुभमन गिल द्वारा बेहतरीन प्रदर्शन किया गया। दोनों ही सीरीजों को मिलाकर वह 600 से भी अधिक रन बनाने में कामयाब रहे, जिनमें दो शतक और एक दोहरा शतक भी शामिल है। शुभमन के ताबड़तोड़ प्रदर्शन के बाद भारतीय टीम के ओपनर और कप्तान रोहित शर्मा के जिगरी दोस्त शिखर धवन का करियर संकट में पड़ गया है।
मौजूदा समय में शुभमन गिल जिस तरह की बल्लेबाजी करते नजर आ रहे हैं। उसे देखने के बाद लग रहा है कि शायद ही अब फिर से एकदिवसीय क्रिकेट में शिखर धवन को मौका मिलेगा।
शिखर धवन अपना पिछला एकदिवसीय मुकाबला बांग्लादेश के खिलाफ खेले, जहां उनके द्वारा कुछ खास कमाल नहीं दिखाया गया था। बांग्लादेश के खिलाफ तीनों मैचों की सीरीज में धवन द्वारा कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया गया था। इन्हीं कारणों के चलते न्यूजीलैंड और श्रीलंका के खिलाफ एकदिवसीय सीरीज के लिए उनका चयन नहीं किया गया था।
इसके पहले शिखर धवन द्वारा पिछले साल भारतीय टीम के लिए 600 से अधिक रन बनाए गए थे। इसके साथ-साथ उन्होंने 4 श्रंखलाओं में टीम की कप्तानी भी की थी, लेकिन उनके द्वारा एक भी शतक नहीं जड़ा जा सका।
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में मचाया तहलका
साल 2010 में शिखर धवन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया था, लेकिन उनके अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर की शुरुआत साल 2013 में हुई थी, भारतीय टीम की तरफ से तीनों फॉर्मेट में कुल मिलाकर शिखर 10 हजार से अधिक रन बनाने में कामयाब रहे। भारत के लिए उनके द्वारा 34 टेस्ट मैचों में 2315 जबकि 167 वनडे में 6793 रन बनाए गए।
68 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में वह कुल 1759 रन बनाने में कामयाब रहे। इसके अतिरिक्त धवन के नाम फर्स्ट क्लास क्रिकेट में कुल 8499 रन दर्ज हैं।
शिखर भारत के आईसीसी प्लेयर भी कहलाते हैं। साल 2015 की वर्ल्ड कप और साल 2013 की चैंपियंस ट्रॉफी में शिखर सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। वह साल 2013 में खेली गई आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में प्लेयर ऑफ द सीरीज के खिताब से भी नवाजा गए थे।
उस समय महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी के दौरान इतिहास रचकर भारत आईसीसी ट्रॉफी जीतने में कामयाब रहा था, जोकि भारत की आखिरी आईसीसी ट्रॉफी थी।