IPL 2023 : आईपीएल 2023 का आगाज 31 मार्च से होने जा रहा है। जिससे पहले कई खिलाड़ी चोट से ग्रसित है, जिन्हें लेकर फ्रेंचाइजियों की चिंता बढ़ गई है। उनमें से एक नाम केकेआर के कप्तान श्रेयस अय्यर का भी शामिल है इस जो इंजरी के चलते खेलने में असमर्थ है। ऐसी स्थिति में बताया जा रहा है, कि श्रेयस अय्यर आईपीएल 2023 के दौरान कोलकाता नाइट राइडर्स की कप्तानी की बागडोर संभालने में असमर्थ रहेंगे। क्योंकि बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के कुछ मुकाबलों में श्रेयस अय्यर पीठ की चोट के चलते बाहर हो गए हैं, जिसके कारण फ्रेंचाइजी द्वारा केकेआर के लिए नए कप्तान की तलाश की जा रही है।
यह खिलाड़ी बन सकता है कप्तान
आईपीएल 2023 में कोलकाता नाइट राइडर्स का कप्तान श्रेयस अय्यर की जगह शाकिब अल हसन को बनाया जा सकता है। जिन्हें फ्रेंचाइजी द्वारा इस साल हुए मेगा ऑक्शन के दौरान 1.5 करोड़ रुपए की भारी कीमत देकर खरीदा गया था। श्रेयस अय्यर की अनुपस्थिति में शाकिब टीम के प्रबल दावेदार माने जा रहे हैं।
आईपीएल 2023 में कोलकाता नाइट राइडर्स की कप्तानी के प्रबल दावेदार शाकिब अल हसन माने जा रहे हैं। क्योंकि शाकिब इंग्लैंड जैसी मजबूत टीम को 3-0 से हराते हुए सीरीज पर अधिकार जमाने में कामयाब रहे हैं। ऐसी स्थिति में केकेआर की टीम मैनेजमेंट द्वारा उन्हें केकेआर का कप्तान बनाने के बारे में विचार किया जा सकता है।
अगर देखें तो कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए यह सीजन बहुत ही महत्वपूर्ण साबित होगी। हालांकि पिछला साल उनके लिए कुछ खास नहीं रहा, उन्ही कारणों को ध्यान में रखते हुए फ्रेंचाइजी यह अहम फैसला लेने में तनिक भी देर नहीं लगाएगी।
श्रेयस अय्यर की चोट पर सस्पेंस बरकरार
चोट के चलते श्रेयस आईपीएल 2023 के शुरुआत के कुछ मुकाबलों से बाहर रहेंगे उसके बाद अपनी चोट में थोड़ा सुधार होने के बाद वह वापसी करने के लिए तैयार हो सकते हैं।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए टेस्ट सीरीज के चौथे मैच में श्रेयस अय्यर अपनी पीठ के निचले हिस्से में दर्द की शिकायत के चलते वह मुकाबला नहीं खेल सके। उसी के बाद से वह फील्डिंग और बल्लेबाजी दोनों से दूर चल रहे हैं।
Read Also:-पहले वनडे से पहले कप्तान Hardik Pandya ने कहा “WTC Final में नहीं मिलेगा मुझे मौका” जानिए बड़ा कारण