मेलबर्न में अपनी करारी शिकस्त के बाद, रन मशीन से मिले PAK के Shaheen Shah Afridi

Virat Kohli – Shaheen Shah Afridi : दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में गिने जाने वाले भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (रन मशीन) द्वारा अपनी काबिलियत के दम पर टीम इंडिया को कई मैच जिताए जा चुके हैं। जब विराट कोहली अपनी पूरी रिदम में होते हैं, तो उनके सामने किसी भी गेंदबाज का टिकना असंभव हो जाता है, क्योंकि किसी भी गेंदबाजी आक्रमण की धज्जियां उड़ाने की पूर्ण काबिलियत उनमें मौजूद है। इसका नजारा अभी पाकिस्तान के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप मैच में देखा ही जा चुका है। जब यह धाकड़ बल्लेबाज अपनी काबिलियत के दम पर टीम इंडिया को मैंच जिताने में कामयाब रहा। सोशल मीडिया पर विराट कोहली और शाहीन शाह अफरीदी की एक फोटो वायरल हो रही है।

कोहली और अफरीदी मिले आपस में

पाकिस्तान के खिलाफ (रन मशीन) विराट कोहली मात्र 53 गेंदों में ही 82 रनों की पारी खेलने में कामयाब रहे। यह दिग्गज बल्लेबाज अकेले अपनी काबिलियत के दम पर टीम इंडिया को यह मैच जिताने में कामयाब रहा। पर्थ के मैदान पर 30 अक्टूबर को पाकिस्तान का सामना नीदरलैंड्स से होना है, जबकि भारत का मुकाबला वही साउथ अफ्रीका के साथ होगा। इसी बीच पाकिस्तानी क्रिकेट द्वारा एक तस्वीर शेयर की गई है, जिसमें पाकिस्तान के पूर्व गेंदबाज शाहीन शाह आफरीदी और हैरिस राऊफ बल्लेबाज विराट कोहली से मिलते नजर आ रहे हैं। इसके साथ ही यह तीनों फ्रेस मूड में भी नजर आ रहे हैं।

टी20 वर्ल्ड कप जीता है एक – एक बार

साल 2007 में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी के दौरान भारत टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीतने में कामयाब रहा था। वहीं साल 2009 में पाकिस्तान द्वारा टी20 वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया गया था। इस बार टीम इंडिया द्वारा बहुत ही शानदार शुरुआत की गई है, भारत लगातार दो मैच जीतकर ग्रुप 2 में पहले स्थान पर जगह बनाने में कामयाब रहा है। वही लगातार दो मैचों के दौरान पाकिस्तानी टीम को शिकस्त का सामना करना पड़ा है।

खिताब जीतने की है प्रबल दावेदार

मौजूदा समय में टी20 वर्ल्ड कप 2022 का खिताब जीतने की प्रबल दावेदार टीम इंडिया है। भारत के पास कई ऐसे स्टार खिलाड़ी मौजूद है, जो उन्हें यह खिताब जिताने की काबिलियत रखते हैं। इससे पहले भारत बाइलेटरल सीरीज में बहुत ही शानदार प्रदर्शन कर चुका है। भारत के पास धाकड़ और खतरनाक बल्लेबाज मौजूद हैं, जो उन्हें वर्ल्ड कप जिताने की पूर्ण काबिलियत रखते हैं। उन सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दिनेश कार्तिक और हार्दिक पांड्या के नाम शामिल है।

Read Also:-बेडरूम में Kaitrina Kaif को सुलाने के किए विक्की कौशल को करनी पड़ती है काफी मशक्कत