इतिहास के पन्नों पर सिर्फ 18 साल की उम्र में Shafali Verma ने दर्ज कराया अपना नाम, बनाया बड़ा रिकॉर्ड

भारतीय महिला क्रिकेट टीम एशिया कप के दौरान पाकिस्तान के खिलाफ करारी हार के बाद बांग्लादेश में अपनी शानदार वापसी करने में कामयाब रही। भारत की तरफ से स्टार ओपनर Shafali Verma द्वारा शानदार प्रदर्शन करते हुए तूफानी और धुआंधार पारी खेली गई। इसी तूफानी पारी के साथ उन्होंने बांग्लादेश को 59 रनों से हरा दिया। इसके साथ ही वह एक बड़ा रिकॉर्ड बनाने में कामयाब रही। आइए जानते हैं, इस स्टार ओपनर के रिकॉर्ड के बारे में।

शेफाली वर्मा का रहा शानदार प्रदर्शन

बांग्लादेश के खिलाफ स्टार ओपनर शेफाली वर्मा द्वारा अपनी धुआंदार तूफानी पारी के साथ शानदार प्रदर्शन किया गया, जिसके चलते 44 गेंदों में 5 चौके और 2 लंबे छक्के सहित वह 55 रन बनाने में कामयाब रही। इसके अतिरिक्त गेंदबाजी के दौरान दमदार प्रदर्शन करते हुए उनके द्वारा दो विकेट भी हासिल किए जा सके। शेफाली के इस धुआंधार प्रदर्शन के चलते ही टीम इंडिया जीत हासिल कर सकी है।उनके द्वारा इस मैच के दौरान बहुत ही ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए तूफानी फिफ्टी भी लगाई गई।

बनाया गया यह बड़ा रिकॉर्ड

स्टार ओपनर शेफाली वर्मा बांग्लादेश के खिलाफ अर्धशतक लगाते हुए टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपने 1000 रन पूरे करने में कामयाब रही। इतना बड़ा मुकाम वह मात्र 18 वर्ष और 253 दिनों में हासिल करते हुए टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 1000 रन पूरे करने वाली सबसे युवा खिलाडियों की लिस्ट में शामिल हो गई। अपने देश जेमिमा रोड्रिगेज को भी उन्होंने पीछे छोड़ा और मात्र 21 साल और 32 दिन की उम्र में 1000 टी-20 अंतरराष्ट्रीय रन पूरे कर सकी।

भारत हासिल कर सका जीत

भारतीय टीम द्वारा शेफाली वर्मा के अर्धशतक के कारण ही एशिया कप के दौरान बांग्लादेश को 160 रनों का टारगेट दिया गया, जिसे बांग्लादेशी टीम हासिल करने में नाकाम रही। और 59 रनों से इस मुकाबले में उसकी शर्मनाक हार हुई। वही भारत के लिए शेफाली के अतिरिक्त स्मृति मंधाना द्वारा 47 रन, जेमिमा रोड्रिगेज द्वारा 35 रन बनाए गए। इसके बाद बांग्लादेशी क्रिकेटर भारतीय गेंदबाजों की सटीक गेंदबाजी के आगे नहीं टिक सके। वही दीप्ति शर्मा और शेफाली वर्मा द्वारा 2-2 विकेट हासिल किए गए साथ ही रेणुका सिंह और स्नेहा राणा द्वारा भी 1-1 विकेट चटकाया गया।

Read Also:-छह गेंदों में छह छक्के लगाने वाले Yuvraj Singh के जैसे ही है ये बल्लेबाज, 2 भारतीय भी इस लिस्ट में