Shubman Gill के फ्लॉप प्रदर्शन को देख भड़क उठे फैंस जमकर लगाई फटकार ..."KL Rahul की जगह खेलना था ना कि उसके जैसा"

मौजूदा समय में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट मुकाबला इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला जा रहा है। जिसमें केएल राहुल के खराब प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें प्लेइंग XI से बाहर कर दिया गया है और उनके स्थान पर Shubman Gill को इस प्लेइंग XI में शामिल किया गया है। लेकिन इस समय शुभमन गिल के प्रदर्शन को देखते हुए कहा जा सकता है, कि कप्तान रोहित शर्मा द्वारा शुभमन गिल के लिए लिया गया फैसला गलत साबित हो रहा है। कप्तान ने जिस तरह की उम्मीदें शुभमन गिल के साथ लगाई थी, वह उनकी उम्मीदों पर खरे उतरने में नाकाम साबित हो रहे हैं।

मात्र इतने रन ही बना सके शुभमन

अपनी खराब फॉर्म को लेकर लगातार केएल राहुल ट्रोलर्स के निशाने पर बने हुए हैं, इन्हीं कारणों के चलते केएल राहुल को इस मुकाबले से बाहर रखा गया है, लेकिन उनके स्थान पर शामिल शुभमन गिल इस मौके का फायदा उठाने में पूरी तरह से नाकाम साबित हो रहे हैं। इन्हीं कारणों के चलते सोशल मीडिया पर अब लोगों के द्वारा शुभमन जबरदस्त ट्रोलिंग का शिकार हो रहे हैं।

जानकारी के लिए बता दें, कि रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करने के लिए उतरे युवा बल्लेबाज शुभमन गिल मात्र 21 रन बनाकर आउट हो गए।

ट्रोलर्स ने लगाई जमकर क्लास

शुभमन गिल के इस मुकाबले से आउट होने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों के द्वारा उनके प्रदर्शन को लेकर लगातार प्रतिक्रियाएं जारी हैं। जहां एक यूजर की तरफ से लिखा गया कि “इसको समझाओ कोई, केएल राहुल की जगह खेलना है, राहुल के जैसा नहीं”
वही लोगों द्वारा शुभमन गिल को इतने सस्ते में आउट होने को लेकर जमकर खरी-खोटी सुनाई जा रही है ।

तीसरा मुकाबला है महत्वपूर्ण

जानकारी के लिए बता दें, कि मौजूदा समय में भारतीय टीम इस सीरीज में 2-0 से आगे चल रही है और अगर भारत यह तीसरा मुकाबला जीतने में कामयाब रहा, तो वह न सिर्फ केवल चौथी बार टीम इंडिया बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी पर कब्जा करेगा, बल्कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भी अपनी जगह को सुनिश्चित कर सकेगा। इन्हीं कारणों के चलते भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जा रहा यह तीसरा मुकाबला काफी महत्वपूर्ण है।

Read Also:-IPL 2023 में मुंबई इंडियंस जसप्रीत बुमराह की जगह इन 3 खिलाड़ियों को दे सकती है मौका, लिस्ट में रोहित शर्मा का खास दोस्त भी शामिल