Team India से बाहर चल रहे मयंक अग्रवाल की हुई वापसी, ताबड़तोड़ प्रदर्शन करने वाले सरफराज हुए बाहर, मयंक अग्रवाल को बनाया गया कप्तान

Team India : भारतीय घरेलू क्रिकेट में रणजी ट्रॉफी के बाद अब ईरानी ट्रॉफी खेली जाएगी। रणजी ट्रॉफी के दौरान मुंबई की कप्तानी करने वाले सरफराज खान ईरानी ट्रॉफी से बाहर हो गए हैं। कहा जा रहा है, कि चोटिल होने के कारण सरफराज ईरानी कप से बाहर हो गए हैं। सरफराज की चोट को लेकर दो अलग-अलग रिपोर्ट्स सामने आ रही हैं।

जहां एक एक तरफ ईएसपीएनक्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक मुंबई में एक कारपोरेट टूर्नामेंट के दौरान खेलते हुए सरफराज की उंगली में चोट आ गई थी। वहीं दूसरी तरफ पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली कैपिटल्स के शिविर में सरफराज खान को तर्जनी उंगली में चोट लग गई थी। इनके आधार पर सरफराज खान को लेकर कहा जा सकता है, कि वह चोटिल होने के कारण ईरानी कप से बाहर हो गए हैं।

सरफराज की जगह शामिल किए जाएंगे मयंक अग्रवाल

ईरानी ट्रॉफी में सरफराज खान को रेस्ट ऑफ इंडिया की कप्तानी करनी थी लेकिन चोट लग जाने के कारण उनके स्थान पर रणजी ट्रॉफी में सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी मयंक अग्रवाल अब कप्तानी की जिम्मेदारी संभालेंगे। 1 से 5 मार्च के बीच ग्वालियर में मध्य प्रदेश और रेस्ट ऑफ इंडिया के बीच ईरानी कप मुकाबला खेला जाएगा। मीडिया रिपोर्ट्स के हवाले से कहा जा रहा है, कि जून 2023 में ईरानी ट्रॉफी की शुरुआत होगी।

पृथ्वी शॉ दिखे बेहतरीन फार्म में

अभी हाल ही में काफी विवादों से घिरे पृथ्वी शॉ द्वारा जमकर प्रैक्टिस की गई। वह पूर्व बीसीसीआई अध्यक्ष की देखरेख में अभ्यास करते हुए मैदान के चारों तरफ शॉट लगाते नजर आए। रणजी ट्रॉफी में पृथ्वी शॉ ने मुंबई की तरफ से खेलते हुए असम के खिलाफ 379 रनों की बेहतरीन पारी खेली, जिसके चलते उनका भारतीय टीम में चयन भी किया गया था।

ईशांत शर्मा नहीं दिखा सके कुछ खास कमाल

पृथ्वी शॉ के जैसे ही भारत के लिए 100 टेस्ट मैच खेलने वाले तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा भी सौरव गांगुली की देखरेख में ही अभ्यास करते नजर आए, लेकिन लंबे समय से भारतीय टीम से बाहर चल रहे ईशांत शर्मा का प्रैक्टिस के दौरान भी वजन कम नहीं हुआ।ईशांत शर्मा और सौरव गांगुली के बीच क्रिकेट को लेकर काफी देर तक चर्चाएं भी होती रहीं।

Read Also:-अफ्रीका को हरा T20 World Cup चैंपियन बना ऑस्ट्रेलिया, छठी बार वर्ल्ड कप जीत बनाया बड़ा रिकॉर्ड