Irani Cup : ताबड़तोड़ प्रदर्शन करने वाले इस खिलाड़ी को क्यों नहीं मिल सकी टीम में जगह है, BCCI ने बताई खास वजह

Irani Cup के लिए बेस्ट ऑफ इंडिया टीम की घोषणा की जा चुकी है। 16 खिलाड़ियों की चयनित इस टीम में कप्तानी की बागडोर मयंक अग्रवाल के हाथों में सौंपी गई है। लेकिन इन 16 खिलाड़ियों में उस खिलाड़ी का तो नाम तक नहीं शामिल है,जिसने रणजी के मैदान पर अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से तहलका मचा दिया था। आखिर वह कौन सा खिलाड़ी है जो रणजी 2023 में 8 पारियां खेलते हुए 3 शतकों के साथ 556 रन बनाने मैं कामयाब रहा, आइए जानते हैं।

ईरानी कप में नहीं किया गया इस खिलाड़ी को शामिल

यहां जिस खिलाड़ी के बारे में बात की जा रही है, वह किसी और की नहीं, बल्कि दाएं हाथ के बल्लेबाज सरफराज खान की हो रही है। 1 मार्च से 5 मार्च तक ग्वालियर के कैप्टन रूप सिंह स्टेडियम में ईरानी कप का आयोजन किया जाएगा। जिसमें रेस्ट ऑफ इंडिया का सामना मौजूदा रणजी चैंपियन मध्यप्रदेश के साथ किया जाएगा

किन कारणों से नहीं मिल सका मौका

ईरानी कप के लिए टीम में सरफराज खान को शामिल किए जाने को लेकर बीसीसीआई द्वारा बड़ा अपडेट दिया गया उन्होंने बताया कि चयन के समय सरफराज खान वहां उपलब्ध नहीं थे, बल्कि वह तो उस दौरान उंगली में हेयरलाइन फ्रैक्चर के दौर से गुजर रहे थे।

चोट के कारण ही सीनियर चयन समिति द्वारा सरफराज खान को बाहर रखा गया। उनके स्थान पर बाबा अपराजित को टीम में जगह दी गई, उसके साथ-साथ कप्तानी की बागडोर मयंक अग्रवाल के हाथों में सौंपी गई है।

रणजी में दिखाया था ताबड़तोड़ प्रदर्शन

दाएं हाथ के बल्लेबाज सरफराज खान द्वारा रणजी ट्रॉफी में मुंबई की तरफ से खेलते हुए बेहतरीन प्रदर्शन किया गया ।8 पारियां खेलते हुए वह 556 रन बनाने में कामयाब रहे। इसके साथ-साथ उस दौरान उनकी बल्लेबाजी का औसत भी 100 से अधिक रहा है। तो वहीं जानकारी के लिए बता दें कि सरफराज पिछले 2 सीजन में 100 से अधिक औसत से रन बनाने में कामयाब रहे हैं। उन्होंने 33 फर्स्ट क्लास मैचों में सरफराज खान द्वारा 80 की औसत से कुल 3505 रन बनाए गए। जिसमें 13 शतक और नौ अर्धशतक भी शामिल है।

Read Also:-भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज Rishabh Pant की चोट पर आई बड़ी अपडेट, क्या हो सकेंगे World Cup 2023 में शामिल