IPL 2023 : कल 23 दिसंबर को केरल के कोच्चि में IPL का मिनी ऑक्शन संपन्न हुआ। जिसमें 405 खिलाड़ियों पर बोली लगाई गई, लेकिन किस्मत सिर्फ 80 खिलाड़ियों की ही चमकी। इन 80 खिलाड़ियों में 29 खिलाड़ी विदेशी रहे और 51 खिलाड़ी स्वदेशी खरीदे गए। मिनी ऑक्शन के दौरान सबसे अधिक बोली इंग्लैंड के हरफनमौला खिलाड़ी सैम करन पर लगाई गई।
सैम करन को पंजाब किंग्स द्वारा 18. 50 करोड़ में खरीदा गया। पिछले सीजन की रनर अप टीम रही राजस्थान रॉयल्स द्वारा इस बार बहुत ही कम पैसों में सही टीम का चयन किया गया है।
जेसन होल्डर को राजस्थान रॉयल्स ने खरीदा सस्ते में
वेस्टइंडीज के बेहतरीन ऑलराउंडर खिलाड़ी जेसन होल्डर को संजू सैमसन की राजस्थान रॉयल्स द्वारा 5.75 करोड़ में खरीद कर अपनी टीम में शामिल किया गया। पिछले सीजन तक लखनऊ सुपर जायंट्स का हिस्सा रहे जेसन होल्डर इस बार लखनऊ से रिलीज कर दिए गए थे। पिछले 13 सालों से टाइटल से दूर चल रही राजस्थान रॉयल्स इस साल एक बार फिर चैंपियन बनने के लिए बेताब नजर आ रही है।
राजस्थान रॉयल्स में जो रूट भी हुए शामिल
इंग्लैंड टीम के पूर्व कप्तान जो रूट को भी राजस्थान रॉयल्स 1 करोड रुपए में खरीदने में कामयाब रही, इसके अतिरिक्त राजस्थान रॉयल्स द्वारा एडम जेम्पा को 1.5 करोड़ और मुरूगन आश्विन को 20 लाख में खरीद कर अपनी टीम में शामिल किया गया। टीम में इन दोनों खिलाड़ियों के शामिल होने के बाद अब राजस्थान रॉयल्स के स्पिनर की चिंता खत्म होती नजर आ रही है।
राजस्थान द्वारा डोनावेन फेरीरा को 50 लाख और कुणाल सिंह राठौर को 20 लाख रुपए में खरीद कर अपनी टीम में शामिल किया गया है। इसके अतिरिक्त केएम आसिफ को 30 लाख और आकाश वरिष्ठ को 20 लाख रुपए में खरीद कर अपनी टीम में शामिल किया गया।
ऐसी रही राजस्थान की टीम
राजस्थान की टीम में शामिल खिलाड़ियों में संजू सैमसन (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शिमरोन हेटमायर, देवदत्त पडीक्कल, जोस बटलर, ध्रुव जुरेल, रियान पराग, प्रसिद्ध कृष्णा, ट्रेंट बोल्ट, ओबेद मैक्कॉय, नवदीप सैनी, कुलदीप सेन, कुलदीप यादव, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल , केसी करिअप्पा के नाम शामिल है।
ऑक्शन में खरीदे:
ऑक्शन में खरीदे खिलाड़ियों में डोनोवन फरेरा (विकेटकीपर), कुणाल सिंह राठौड़ (विकेटकीपर), जेसन होल्डर (ऑलराउंडर), एडम जैम्पा (गेंदबाज), केएम आसिफ (गेंदबाज), मुरुगन अश्विन (गेंदबाज), आकाश वशिष्ठ (ऑलराउंडर), अब्दुल बसिथ (ऑलराउंडर) के नाम शामिल है।