IND vs AUS : ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जा रही टेस्ट मैच की समाप्ति के बाद अब जल्द ही तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज की शुरुआत होने जा रही है, जिसका पहला मुकाबला 17 मार्च को हार्दिक पांड्या की कप्तानी के दौरान खेला जाएगा। इस साल भारत में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए यह सीरीज भारतीय टीम के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण साबित होगी
इस सीरीज की शुरुआत से पहले ही भारतीय टीम के लिए एक विकट समस्या बनी हुई है। भारतीय टीम का एक खिलाड़ी चोट के कारण इस सीरीज से जल्द ही बाहर हो सकता है। जोकि टीम इंडिया के लिए मौजूदा समय में एक बहुत विकट समस्या बनी हुई है।
यह खिलाड़ी हो सकता है वनडे सीरीज से बाहर
यहां भारतीय टीम के जिस खिलाड़ी के बारे में बात की जा रही है, वह कोई और नहीं बल्कि श्रेयस अय्यर हैं, जो चोट के कारण आस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच से ही बाहर हो चुके थे। लेकिन अब कयास लगाया जा रहा था, कि एकदिवसीय सीरीज में भी वह खेल पाने में असमर्थ रहेंगे, जो भारतीय टीम के लिए एक बहुत ही विकराल समस्या बनी हुई है।
जानकारी के लिए बता दें, कि एक दिवसीय सीरीज के पहले मुकाबले में रोहित शर्मा अभी नहीं खेल सकेंगे और इस एकदिवसीय सीरीज के पहले मुकाबले की प्लेइंग इलेवन में बहुत से बदलावों की उम्मीद भी की जा रही है।
इस खिलाड़ी को मिल सकता है मौका
अगर आधिकारिक तौर पर इस बात का ऐलान कर दिया जाता है, कि श्रेयस अय्यर चोट के चलते अब टीम इंडिया से बाहर हो चुके हैं और भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे एकदिवसीय सीरीज में शामिल नहीं हो सकेंगे। तो उनके स्थान पर संजू सैमसन को मौका दिया जा सकता है, उनके आंकड़े इस समय बेहद ही शानदार हैं।
काफी बेहतरीन है संजू सैमसन के आंकड़े
अगर संजू सैमसन के आंकड़ों पर नजर डालें, तो 11 एकदिवसीय मुकाबलों की 10 पारियों में उनके द्वारा 303 रन बनाए गए। इसके साथ-साथ उनके नाम दो अर्धशतक भी दर्ज हैं। जब कभी भी उन्हें भारतीय टीम की तरफ से खेलने का मौका दिया गया, वह हमेशा टीम मैनेजमेंट की उम्मीदों पर खरे उतरे। साल 2022 में उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ अपना आखिरी मुकाबला खेला था, जिसमें उन्होंने काफी बेहतरीन प्रदर्शन किया था।
लंबे समय से चोट से है परेशान
मौजूदा समय में श्रेयस अय्यर पीठ की चोट के चलते जूझते नजर आ रहे हैं। इन्हीं कारणों से श्रेयस अय्यर बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का पहला टेस्ट मुकाबला भी खेलने में नाकाम रहे थे। हालांकि अभी आधिकारिक तौर पर टीम मैनेजमेंट द्वारा किसी बात की घोषणा नहीं की गई है। लेकिन अगर उनकी स्थिति ऐसी ही बनी रही तो फिर भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन से उन्हें बाहर किया जा सकता है। यह एकदिवसीय वर्ल्ड कप से पहले श्रेयस अय्यर के लिए खुद के लिए भी एक बहुत बड़ा झटका साबित हो सकता है।