T20 World Cup 2022 बेहद चौंकाने वाले हैं रोहित शर्मा के आंकड़े

T20 World Cup 2022 : T20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल की दहलीज पर भारतीय टीम खड़ी है। जोकि 4 में से 3 मैच अपने नाम कर चुकी है,और अब मात्र एक ही मैच शेष है। 6 अंक लेकर टीम इंडिया अपने ग्रुप में टॉप पर मौजूद है। अब रविवार (आज) को भारत का अगला मुकाबला जिंबाब्वे के साथ होना है। जिसके चलते सेमीफाइनल के लिए चारो टीमें इसी दिन निश्चित हो जाएंगी। इसके बाद से सिर्फ यह 4 टीमें ही आगे के लिए सेमीफाइनल लड़ सकेंगी और बाकी की टीमें बाहर हो जाएंगी। बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए मुकाबले के दौरान उपकप्तान केएल राहुल द्वारा शानदार अर्धशतक जड़ा गया है, और फार्म में उनकी वापसी के संकेत भी दे दिए गए हैं। लेकिन अभी भी टीम की समस्या का हल नहीं निकल सका, क्योंकि भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा सिर्फ एक मैच छोड़कर बाकी अन्य मैचों में कोई बड़ी पारी नहीं खेल सके। सबसे खास बात इस दौरान यह रही, कि अब तक चारों मैच मिलाकर रोहित शर्मा 100 रन तक बनाने में नाकाम रहे।

इस साल के विश्व कप में रोहित शर्मा के कुछ ऐसे रहे आंकड़े

सेमीफाइनल के सफर में तो भारतीय टीम की एंट्री लगभग तंय ही मानी जा रही है। अगर इनके समीकरणों पर नजर डाली जाए, तो देखा जाएगा कि अपना अगला मैच भी भारतीय टीम शानदार तरीके से जीत कर सेमीफाइनल का सफर तय कर सकेगी। सेमीफाइनल में पहुंचने का मतलब यह हुआ, कि अब जो भी मुकाबले खेले जाएंगे वह इससे कई गुना बड़े होंगे। सेमीफाइनल के दौरान भारत का मुकाबला इंग्लैंड या फिर ऑस्ट्रेलिया जैसी दमदार टीम के साथ होगा। इन मुकाबलों के दौरान जरा सी भी चूक टीम के लिए महंगी साबित हो सकती है। रोहित शर्मा के अब तक खेले गए चार मैचों के आंकड़ों पर नजर डालें, तो भारत का पहला मैच पाकिस्तान के साथ हुआ था, जोकि भारतीय टीम जीतने में कामयाब रही। लेकिन इस मैच के दौरान रोहित शर्मा का योगदान मात्र 4 रनों का ही रहा। इसके बाद नीदरलैंड के साथ भारत का मैच खेला गया जिसमें हिटमैन द्वारा 53 रनों की दमदार पारी खेली गई। लेकिन पूरी दुनिया को मालूम है, की नीदरलैंड का गेंदबाजी आक्रमण कुछ खास नहीं रहा है। लेकिन इस पारी से रोहित शर्मा के अंदर थोड़ा कॉन्फिडेंस तो आया है उनको देखने से यह प्रतीत हो रहा है, कि आगे के मैचों में वह बेहतरीन खेलेंगे लेकिन साउथ अफ्रीका के खिलाफ रोहित शर्मा मात्र 15 रन बनाकर ही पवेलियन लौट गए थे। टीम इंडिया यह मैच हार भी गई थी इसके बाद अब चौथा मैच बांग्लादेश के खिलाफ खेलना है। इसमें भी रोहित शर्मा का बल्ला कुछ बेहतरीन कमाल नहीं दिखा सका। और वह मात्र 2 रनों पर ही वापस लौट गए। रोहित खेले गए चार मैचों के दौरान मात्र 74 रन ही बनाने में कामयाब रहे।

रविवार को जिंबाब्वे से होगा टीम इंडिया का मुकाबला

टी20 वर्ल्ड कप 2022 के दौरान भारतीय टीम को जिंबाब्वे के खिलाफ अपना शानदार मुकाबला खेलना है। और उसके बाद फाइनल और सेमीफाइनल की जंग की, यानी कि सबसे महत्वपूर्ण मैच की शुरुआत होने वाली है। इस मुकाबले के दौरान सामने वाली टीम भी अपने बेहतरीन खेल प्रदर्शन के चलते यहां तक का सफर तय कर सकती है। इसलिए किसी भी टीम के लिए किसी को टक्कर देना कोई आसान काम नहीं होगा। रोहित शर्मा को बाकी के बचे हुए मैचों के दौरान अपने बेहतरीन और दमदार प्रदर्शन को दिखाना आवश्यक है, ताकि जब केएल राहुल और रोहित शर्मा क्रीज पर उपस्थित हो, तो भारतीय टीम को एक मजबूत और अच्छी शुरुआत मिल सके। उम्मीद जताई जानी चाहिए, रोहित शर्मा जिंबाब्वे के खिलाफ अपनी उसी बेहतरीन पारी के साथ खेलेंगे, जिसके लिए उन्हें जाना जाता है।

Read Also:-IND vs ZIM : रोहित शर्मा ने तय की जिंबाब्वे के खिलाफ भारत की प्लेइंग इलेवन