IND vs AUS:- BCCI की तरफ से आई बड़ी जानकारी, आस्ट्रेलिया के खिलाफ नहीं खेल सकेंगे रोहित शर्मा पहला वनडे, जानिए कारण

 

IND vs AUS:- रविवार को चयनकर्ताओं द्वारा आस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी दो टेस्ट और तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए टीम का ऐलान किया जा चुका है। भारतीय क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार मैचों की टेस्ट सीरीज के बाद वनडे सीरीज खेलेगी। लेकिन भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला एकदिवसीय मुकाबला नहीं खेल सकेंगे। चयनकर्ताओं द्वारा टीम की घोषणा करने के बाद इस बात की जानकारी दी गई है। भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बाद अब एकदिवसीय मुकाबले खेलना है, और इसके लिए टीम की घोषणा भी की जा चुकी है। जनवरी में आस्ट्रेलिया के खिलाफ चयनकर्ताओं द्वारा पहले दो टेस्ट के लिए टीम की घोषणा की गई थी। उसके बाद 19 फरवरी रविवार को शेष दो टेस्ट और तीन एकदिवसीय मैचों के लिए टीम की घोषणा की गई, जिसके साथ चयनकर्ताओं द्वारा एक खास जानकारी दी गई।

रोहित नहीं खेल सकेंगे पहला वनडे

टीम की घोषणा के साथ ही चयनकर्ताओं द्वारा इस बात की जानकारी दी गई, जिसमें यह बताया गया कि भारतीय कप्तान रोहित शर्मा आस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला एकदिवसीय मुकाबला नहीं खेल सकेंगे। इस मैच के दौरान भारतीय टीम की कप्तानी का कार्यभार हार्दिक पांड्या संभालेंगे। टीम का चयन करने के साथ जो महत्वपूर्ण जानकारी दी गई थी, उसमें यह बताया गया कि किन्हीं निजी कारणों के चलते रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला एकदिवसीय मुकाबला नहीं खेल सकेंगे। जानकारी के अनुसार उस समय रोहित शर्मा अपने किसी खास करीबी की शादी में शामिल होने के लिए छुट्टी पर रहेंगे।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय वनडे टीम

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की वनडे टीम में सम्मिलित खिलाड़ियों में रोहित शर्मा (c), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल, ईशान किशन (WK), हार्दिक पांड्या (VC), आर जडेजा, कुलदीप यादव, वॉशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, जयदेव उनादकट के नाम शामिल है।

Read Also:-Women’s T20 World Cup के सेमीफाइनल मुकाबले में भारत की ऑस्ट्रेलिया से होगी टक्कर, कप्तान हरमनप्रीत कौर ने बनाए रिकॉर्ड