Rohit sharma : टी20 World Cup के दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले के दौरान इंग्लैंड भारत को 10 विकेट से हराने में कामयाब रहा। इस मैच के दौरान पहले बल्लेबाजी करते हुए Team India द्वारा इंग्लैंड टीम को विराट कोहली और हार्दिक पांड्या की अर्धशतकीय पारी के दम पर 169 रनों का लक्ष्य दिया गया। जिसे मैदान पर उतरी इंग्लैंड की टीम अपने ताबड़तोड़ और बेहतरीन प्रदर्शन के चलते दिए गए इस लक्ष्य को आसानी से हासिल कर फाइनल में अपना स्थान बनाने में कामयाब रही। लिया भारतीय कप्तान Rohit Sharma की आंखें इंग्लैंड से सेमीफाइनल मुकाबला हारने के बाद छल छला उठी जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रहा है।
टीम इंडिया की हार के बाद नहीं रोक सके रोहित अपने आंसू
रोहित शर्मा की कप्तानी के दौरान भारतीय टीम पहली बार आईसीसी वर्ल्ड कप बनी थी लेकिन इस वर्ल्ड कप की हार के बाद रोहित शर्मा काफी मायूस नजर आए। मैच समाप्ति के बाद जब भारतीय टीम इंग्लैंड टीम के साथ अपने-अपने डगआउट में पहुंची उसी समय रोहित शर्मा अपने को नहीं रोक सके, और उनकी आंखें आंसुओं से छलछला उठी। वायरल वीडियो में साफ नजर आ रहा है, कि रोहित शर्मा अपने आंसुओं को किस तरह से पोंछते नजर आ रहे हैं। रोहित शर्मा कि ऐसी स्थिति देखने के बाद पास में बैठे राहुल द्रविड़ सांत्वना देने के लिए उनके पास पहुंचे और दोनों के बीच काफी देर तक बातचीत होती रही।
इंग्लैंड को दो बल्लेबाजों ने दिलाई जीत
भारतीय टीम की तरफ से दिए गए 169 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम की शुरुआत बेहद शानदार रही। टीम के दोनों सलामी बल्लेबाज मैदान पर डटकर धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए अपनी टीम को जीत के शिखर तक पहुंचाने में कामयाब रहे। वहीं भारत की तरफ से किसी भी गेंदबाज द्वारा इंग्लैंड के एक भी बल्लेबाज को आउट नहीं किया जा सका। हालांकि इंग्लैंड के खिलाड़ी एलेक्स हेल्स अपनी बेहतरीन बल्लेबाजी के चलते ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ के खिताब से भी सम्मानित किए गए। उनके द्वारा नाबाद 87 रनों की बेहतरीन पारी खेली गई। इस दौरान उनका बल्ला 4 चौके और 7 छक्के जड़ने में कामयाब रहा।
रोहित शर्मा रहे पूरे टूर्नामेंट के दौरान फ्लॉप
भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा द्वारा भले ही अपनी शानदार कप्तान के दौरान भारतीय टीम को सेमीफाइनल तक पहुंचाने का सफर तय किया गया हो, लेकिन व्यक्तिगत रूप से देखा जाए तो बतौर बल्लेबाज रोहित शर्मा पूरे टूर्नामेंट के दौरान फ्लॉप साबित हुए। इस वर्ल्ड कप टूर्नामेंट के दौरान यह खिलाड़ी 6 मुकाबले खेलते हुए मात्र 116 रन ही बना सका।
अपने खराब प्रदर्शन के लिए रोहित शर्मा कि सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोलिंग हो रही है। भारत इस हार के बाद T20 वर्ल्ड कप 2022 के टूर्नामेंट से बिल्कुल बाहर हो गया है। अब भारत के लिए वर्ल्ड कप का इंतजार खत्म हो गया, और पाकिस्तान बनाम इंग्लैंड के बीच 13 नवंबर को वर्ल्ड कप फाइनल मुकाबला खेला जाएगा।
Read Also:-BCCI ने लिया बड़ा फैसला, अब T20 टीम में नहीं नजर आएंगे Virat – Rohit