रोहित शर्मा ने MS Dhoni और ऋषभ पंत को नहीं बल्कि इस खिलाड़ी को बताया सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपर

पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) दुनिया के सबसे बेहतरीन और सर्वश्रेष्ठ फिनिशर माने जाते हैं। उनके पास एक ऐसी कला है, जिस पर उन्होंने काफी सफलताएं हासिल कर ली है, उनकी इस कला का नाम है उनकी विकेटकीपिंग। जानकारी के लिए बता दें, कि महेंद्र सिंह धोनी कोई ट्रेडिशनल विकेटकीपर नहीं है, बल्कि उन्होंने अपनी तकनीकी से अपने इस अनुभव को सीखा है।

धोनी विकेटकीपिंग करते समय डीआरएस काफी बेहतरीन तरीके से करते हैं। कुछ क्रिकेट एक्सपर्ट्स के अनुसार डीआरएस का फुल फॉर्म धोनी रिव्यू सिस्टम बताया जाता है।

भारत को मिला धोनी जैसा विकेटकीपर

15 अगस्त साल 2020 को महेंद्र सिंह धोनी ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर दिया था। इसके बाद भारतीय टीम मैनेजमेंट लगातार एक अच्छे विकेटकीपर बल्लेबाज की तलाश में रही है। वही भारतीय टीम को ऋषभ पंत जैसा एक अच्छा विकेटकीपर बल्लेबाज भी मिल गया, लेकिन मौजूदा समय में ऋषभ पंत चोट की समस्या से ग्रसित हैं।

ऋषभ पंत के स्थान पर आए विकेटकीपर बल्लेबाज केएस भरत मौजूदा समय में कप्तान रोहित शर्मा का दिल जीतने में कामयाब साबित हुए हैं। रोहित शर्मा ने कहा कि भरत एक ऐसे सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपर हैं, जिन पर पूर्ण रूप से भरोसा किया जा सकता है। आइए जानते हैं रोहित शर्मा ने भरत को लेकर आगे क्या कहा।

केएस भरत के फैन है रोहित शर्मा

रोहित शर्मा ने केएस भारत से कहा कि,

“आप डीआरएस के बारे में निर्णय वाले सबसे बेहतरीन खिलाड़ी हैं, आपका मन जो कहता हो उस पर पूरी तरह से भरोसा किया कीजिए”

मीडिया रिपोर्ट्स में क्रिकेट एक्सपर्ट्स का कहना है, कि केएस भरत को विकेटकीपर के तौर पर विकेट के पीछे होने के कारण ही रोहित शर्मा ने कहा होगा, क्योंकि विकेट के पीछे से ही डीआरएस लेने की महारथ महेंद्र सिंह धोनी को भी हसीन थी।

भरत की बेहतर विकेटकीपिंग

ऋषभ पंत के स्थान पर बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में भारतीय टीम मैनेजमेंट द्वारा केएस भरत का चयन किया गया था। केएस भारत बल्लेबाजी से तो कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके, लेकिन अपनी विकेटकीपिंग क्षमता से उन्होंने सबको अपनी तरफ आकर्षित कर लिया है।

ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज केएस भरत को उन्होंने नागपुर टेस्ट की पहली पारी में शानदार ढंग से स्टंप किया था। वहीं दूसरी पारी में वह कप्तान पैटकमिंस का कैच पकड़ने में कामयाब साबित हुए थे, वहीं दूसरे टेस्ट मैच के दौरान उन्होंने तीन शानदार कैच पकड़े थे।

Read Also:-IND vs AUS : तीसरे टेस्ट से पहले ऑस्ट्रेलिया के सामने आई एक और मुसीबत, इस खिलाड़ी के बिना WTC फाइनल में पहुंचना हुआ मुश्किल