T20 World Cup 2022 का सेमीफाइनल मुकाबला गुरुवार 10 नवंबर को भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ खेलेगी। इन्हीं कारणों के चलते एडिलेड में मंगलवार को भारतीय टीम अभ्यास करने के लिए उतरी। जहां शुरुआत में ही चोट के चलते Rohit Sharma नेट्स से बाहर हो गए। रोहित शर्मा के नेट्स से बाहर हो जाने से हर कोई हैरान हो गया। हालांकि भारतीय कैंप में जल्द ही हिटमैन को लेकर राहत भरी खबरें सामने आई है।
नेट्स के दौरान बल्लेबाजी करते समय रोहित शर्मा के दाएं हाथ में थ्रो डाउन स्पेशलिस्ट हरि की एक गेंद जाकर लगी, जिसके चलते उन्होंने अपने आपको थोड़ा असहज महसूस किया, और उन्हें थोड़ा दर्द भी हुआ। यह देख कर थ्रो डाउन स्पेशलिस्ट जब उनके पास पहुंचा, तब तक रोहित अपना बैट रखते हुए हाथ से ग्लव्स भी निकाल चुके थे। इसके बाद हिटमैन नेट्स से बाहर चले गए।
वहीं नेट्स के दौरान राहुल द्रविड़ भी मौजूद थे। कुछ ही समय के अंतराल में डॉक्टर और फीजियो रोहित शर्मा के पास पहुंचे, जहां उनके द्वारा रोहित की चोटों की जांच की गई। फीजियो द्वारा रोहित के हाथों की थोड़ी देर मालिश की गई, और रोहित शर्मा ड्रिंक्स बॉक्स पर कुछ समय के लिए बैठे रहे। इसी बीच रोहित शर्मा ने राहुल द्रविड़ के साथ बातचीत की, उसके बाद फिर से दोबारा वह नेट्स में उतर गए। जिसके चलते पहले तो रोहित शर्मा द्वारा कुछ गेंदे बिना स्टिक के खेली गईं, लेकिन इसके बाद उनसे स्टिक से थ्रोडाउन करने के लिए कहा गया।
चोटिल रोहित शर्मा के नेट्स पर उतरने के बाद पहले तो थ्रोाउट स्पेशलिस्ट हरि द्वारा बिना स्टिक के गेंदबाजी की गई, लेकिन जब रोहित शर्मा आसानी से 6 शॉट खेल चुके तो फिर उनसे कहा गया कि अब स्टिक से डालिए। जब रोहित शर्मा स्टिक से अपने तीन अच्छे शॉट खेलने में कामयाब रहे, तो फिर कोच राहुल द्रविड़ द्वारा ताली बजाई गई। इस तरह भारत के लिए राहत भरी खबर सामने आई है, कि नॉकआउट मैच से पहले रोहित शर्मा पूरी तरह से चुस्त-दुरुस्त हो गए हैं।
Read Also:-T-20 World Cup : सेमीफाइनल की दौड़ में भारत को पहुंचाने वाले यह टॉप 4 खिलाड़ी