पहले वनडे मैच में Rohit Sharma ने कर दी बड़ी गलती, अगर Team India में होता ये खिलाड़ी तो बात होती कुछ और

रविवार को शेर ए बांग्ला स्टेडियम में भारत और बांग्लादेश के बीच तीन मैचों की सीरीज का पहला मैच खेला गया, जिसमें बांग्लादेश की टीम भारत को 1 विकेट से शिकस्त देने में कामयाब रही। इस मैच के दौरान Team India की बल्लेबाजी बेहद खराब और कमजोर दिखाई दी, इसमें भारतीय टीम 50 ओवर भी नहीं पूरे कर सकी और 186 रनों पर ही ऑलआउट हो गई।

भारतीय बल्लेबाजों के ऐसे खराब प्रदर्शन को देखते हुए फैंस और पूर्व क्रिकेटरों में काफी निराशा का माहौल है। इस प्रदर्शन के पीछे का कारण भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के एक गलत निर्णय को बताया जा रहा है।

रोहित शर्मा से हुई बड़ी चूक

पिछले कुछ समय से भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज बेहद खराब फॉर्म में चल रहे हैं, फिर चाहे वो विराट कोहली हो, या दोनों ओपनर शिखर धवन और रोहित शर्मा के फार्म की बात हो रही हों। पिछले 3 सालों से इन तीनों ही क्रिकेटरों द्वारा किसी प्रकार का अंतरराष्ट्रीय शतक नहीं लगाया गया। इन तीनों के खराब फॉर्म के चलते ही प्रत्येक मैच में भारतीय टीम 300 से 350 रनों तक का स्कोर नहीं पूरा कर सकी।

पिछले कुछ मैचों से रोहित शर्मा इन खिलाड़ियों को बहुत अधिक मौके देने की गलती करते जा रहे हैं। पहले एकदिवसीय मैच के दौरान अगर रोहित शर्मा द्वारा किसी भी खिलाड़ी की जगह इस दल में शामिल ईशान किशन को मौका दिया जाता, तो उनके बेहतरीन प्रदर्शन के चलते भारतीय टीम 300 -350 रनों का स्कोर बनाने में कामयाब होती।

साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में खेली यादगार पारी

इस साल बहुत ही बेहतरीन फॉर्म में ईशान किशन चल रहे हैं। जिनके द्वारा घरेलू एकदिवसीय सीरीज के दौरान बेहतरीन प्रदर्शन किया गया था वह रांची में खेले एकदिवसीय मैच में 94 रनों की धमाकेदार पारी खेलते हुए भारत को मैच जिताने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाने में कामयाब रहे थे इसके साथ साथ अपनी इस पारी से वह सब को बहुत अधिक इंप्रेस कर सके अपनी इस पारी के बाद टी20 मैचों में भी उनका प्रदर्शन काफी बेहतरीन रहा था।

ईशान किशन के हालिया प्रदर्शन को देखते हुए कह सकते हैं कि अगले साल होने वाले वर्ल्ड कप के दौरान यह खिलाड़ी भारतीय टीम में अपनी जगह बना सकता है इसके साथ साथ तीसरे ओपनर के रूप में बहुत ही अच्छे और महत्वपूर्ण विकल्प भी बन सकते हैं उस टूर्नामेंट के दौरान अगर रोहित शर्मा या शिखर धवन में से कोई भी चोटिल होता है तो भारतीय टीम के लिए ईशान किशन द्वारा ओपनिंग की जा सकती है इसके साथ साथ वह विकेटकीपिंग में भी विशेष काबिलियत रखते हैं।

Read Also:-Vijay Hazare Trophy 2022: 33 साल के इस गेंदबाज ने मैदान में दिखाया जलवा, टीम इंडिया में हो सकती है एंट्री